क्या खत्म हो गया एमएस धोनी का करियर? फेयरवेल मैच का भी नहीं मिलेगा मौका
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए भी पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में एक बार फिर यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या धोनी का करियर अब खत्म हो गया है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी को अब दोबारा भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चयन समिति धोनी को फेयरवेल सीरीज़ खेलने का मौका देने को तैयार हैं।
खत्म हो गया धोनी का करियर- रिपोर्ट
धोनी के बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने से घर में खेली जाने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इस सीरीज़ में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब धोनी का करियर खत्म हो गया है। चयन समिति ऋषभ पंत को ही सीमित ओवर की क्रिकेट में भविष्य के रूप में देख रही है। हालांकि, धोनी को चयनसमिति सिर्फ फेयरवेल सीरीज़ में ही मौका देना चाहती है।
2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं धोनी
गौरतलब है कि विश्व कप के बाद धोनी ने BCCI से दो महीने की छुट्टी ली थी। इस बीच वह सेना में ट्रेनिंग लेने के लिए जम्मू कश्मीर भी गए थे, जहां उन्होंने टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के साथ 15 दिन बिताए थे। इस कारण ही धोनी वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवर की सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद धोनी पिछले महीने संपन्न हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ भी नहीं खेले थे।
चैम्पियन खत्म नहीं होते- सौरव गांगुली
बुधवार को BCCI के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद सौरव गांगुली ने धोनी के भविष्य पर बात करते हुए कहा था, "धोनी भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और जबतक मैं हूं तो हर प्लेयर का सम्मान किया जाएगा।" गांगुली ने कहा था, "धोनी के संन्यास पर हम फैसला नहीं करेंगे और न ही सेलेक्टर्स को इस पर कोई फैसला करना है। धोनी को खुद अपने संन्यास पर फैसला करना है। जबतक मैं हूं, उनका सम्मान होगा।"
अगले साल जनवरी में टीम में वापसी कर सकते हैं धोनी
न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व कप्तान धोनी अगले साल जनवरी में टीम में वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले झारखंड की अंडर-23 टीम के साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं। वहीं वह जनवरी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना भी शुरू कर सकते हैं। गौरतलब है कि धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में ड्रेसिंग रूम में दिखे थे। हालांकि, धोनी घरेलू क्रिकेट में एक्शन में नहीं दिखेंगे।