BCCI ने रोका अजहरुद्दीन का पैसा, धोनी के शहर में अफ्रीका से नहीं होगा टेस्ट, जानें
भारत में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में कर (Tax) रियायत के मामले को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सालाना राजस्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हिस्से में कटौती करने की धमकी दी है। साथ ही BCCI ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बकाया पैसा भी रोक दिया है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भी अब पुणे शिफ्ट कर दिया गया है। आइये जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
भारत में होने वाले सभी वैश्विक टूर्नामेंटों में कर में छूट चाहती है ICC
दरअसल, शशांक मनोहर की अगुवाई वाली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की समिति भारत में होने वाले सभी वैश्विक टूर्नामेंटों में कर में छूट चाहती है। उसे 2016 में भारत में हुए टी-20 विश्व कप के लिए कर छूट का इंतजार है। प्रशासकों की समिति (CoA) की 6 जुलाई को हुई बैठक के दस्तावेजों के अनुसार, ICC 2016 विश्व कप के करों के बोझ को उसके सालाना राजस्व में से BCCI के हिस्से में कटौती करके कम करना चाहती है।
BCCI का पैसा काटना चाहती है ICC
BCCI की वेबसाइट पर जारी ब्यौरे के अनुसार, ICC, BCCI के सालाना राजस्व में हिस्सा काटकर इसकी भरपाई करना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, "2016 विश्व कप के संदर्भ में कर अधिकारियों ने निर्देश दिया कि मीडिया अधिकार करार के तहत ICC प्रसारक द्वारा ICC को दी जाने वाली राशि का 10 प्रतिशत रोक लिया जाए। CoA को बताया गया कि ICC इस रकम की भरपाई उसके द्वारा BCCI को किये जाने वाले भुगतान में कटौती करना चाहती है।"
CoA ने BCCI की कानूनी टीम को इंग्लैंड की कानून फर्म की सेवायें लेने सलाह दी
बता दें कि CoA ने BCCI की कानूनी टीम को इंग्लैंड की कानून फर्म की सेवायें लेने सलाह दी है, क्योंकि BCCI और ICC के बीच टी-20 विश्व कप की मेजबानी के संदर्भ में करार इंग्लैंड के कानून के तहत ही हुआ था। इसके साथ ही BCCI ने अपने एक अन्य फैसले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बकाया भुगतान रोक दिया है। हालांकि, इसका कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
रांची से पुणे शिफ्ट हुआ दूसरा टेस्ट
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10-14 अक्टूबर के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट BCCI ने रांची से पुणे शिफ्ट कर दिया है। दरअसल, झारखंड प्रदेश क्रिकेट संघ ने दुर्गा पूजा के कारण दूसरे टेस्ट की मेजबानी में असमर्थता जताई थी।