
क्या जीवन भर बार्सिलोना के लिए ही खेलेंगे लियोनल मेसी? लाइफटाइम कॉन्ट्रैक्ट देना चाहता है क्लब
क्या है खबर?
बार्सिलोना प्रेसीडेंट जोसेप मारिया बर्टमेयु द्वारा यह खुलासा कर दिए जाने के बाद कि लियोनल मेसी कभी भी क्लब छोड़ सकते हैं, फुटबॉल जगत में सनसनी मच गई है।
फिलहाल लोगों की जुबान पर मेसी के भविष्य की चर्चा जोरों पर है।
हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बार्सिलोना 2021 तक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे मेसी के साथ एक और कॉन्ट्रैक्ट करने की कोशिश में है।
बार्सिलोना मेसी को लाइफटाइम कॉन्ट्रैक्ट देना चाहती है।
लाइफटाइम कॉन्ट्रैक्ट
मेसी को लाइफटाइम कॉन्ट्रैक्ट देना चाहती है बार्सा
बार्सिलोना प्रेसीडेंट ने कहा था कि वे मेसी को लेकर चिंतित नहीं हैं और वे चाहते हैं कि मेसी लाइफटाइम क्लब के साथ बने रहें।
फिलहाल बार्सा चाहती है कि वे अर्जेंटीनी सुपरस्टार को एक और कॉन्ट्रैक्ट दे, जिसका अंत ना हो और जो मेसी को लाइफटाइम क्लब के साथ बनाए रखे।
मेसी के पिता होर्हे मेसी के साथ क्लब प्रेसीडेंट लगातार कॉन्टैक्ट में बने हुए हैं और उनकी जरूरतों का ख्याल रख रहे हैं।
जानकारी
मेसी के कॉन्ट्रैक्ट में है मनचाहे समय पर क्लब छोड़ने की ताकत
हाल ही में खुलासा हुआ था कि भले ही मेसी का रिलीज क्लॉज 700 मिलियन यूरो रखा गया है, लेकिन उनके कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें ऐसी ताकत दी गई है कि वह जब चाहें क्लब छोड़ सकते हैं।
डेब्यू
2004 में किया था मेसी ने बार्सिलोना के लिए डेब्यू
मेसी ने मात्र 17 साल की उम्र में 2004 में बार्सिलोना के लिए फर्स्ट टीम डेब्यू किया था।
32 साल के हो चुके मेसी अब तक क्लब के लिए 687 मैच खेल चुके हैं। मेसी ने क्लब के लिए 603 गोल और 242 असिस्ट किए हैं।
बार्सिलोना के लिए खेलते हुए मेसी ने 5 बैलन डे ऑर और 6 यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड जीते हैं।
क्लब के साथ अब तक मेसी अब 34 मेजर खिताब जीत चुके हैं।
कॉन्ट्रैक्ट
बर्टमेयू ने बताया था कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले भी क्लब छोड़ सकते हैं मेसी
मेसी के कॉन्ट्रैक्ट में क्लब छोड़ने की बात को अब तक क्लब ने कंफर्म नहीं किया था, लेकिन बार्सा टीवी से बात करते हुए बर्टमेयु ने कहा था कि वे इस तरह का कॉन्ट्रैक्ट अपने सभी खिलाड़ियों को ऑफर करते हैं।
बर्टमेयु ने कहा था, "मेसी के पास 2020-21 सीजन का कॉन्ट्रैक्ट है, लेकिन वह चाहें तो कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले भी क्लब छोड़ सकते हैं।"
प्रेसीडेंट ने उदाहरण देते हुए इनिएस्ता और ज़ावी की याद भी दिलाई थी।