बांग्लादेश में लगेगा रोमांच का मेला, एशिया XI बनाम वर्ल्ड XI के बीच होंगे टी-20 मैच
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म-शताब्दी के मौके पर एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी करेगा।
BCB के अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने वादा किया है कि वह इन दोनों मैचों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करेंगे।
बता दें कि दोनों मैच बांग्लादेश के मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
जानिए क्या है पूरी खबर।
अंतर्राष्ट्रीय दर्जा
अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त होंगे दोनों टी-20 मैच- नजमुल हुसैन
BCB के अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने बताया कि दोनों मैचों को ICC की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिल गया है।
एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच टी-20 के दोनों मैच 18 से 21 मार्च, 2020 के बीच बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
बता दें कि कई देशों ने विशेष अवसरों का जश्न मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए हैं। ऐसे में बांग्लादेश ने भी अपने विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए इसका आयोजन किया है।
बातचीत
हम एशिया XI और वर्ल्ड XI के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं- नज़मुल
नज़मुल ने कहा, "खिलाड़ियों की उपलब्धता उनकी नेशनल ड्यूटीज़ के आधार पर होगी। मुझे लगता है कि उस समय केवल दो टीमें ही व्यस्त होंगी, लेकिन वे टी-20 नहीं खेल रही होंगी। इसलिए हमें उनके टी-20 खिलाड़ी मिल सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम एशिया XI और वर्ल्ड XI के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं। इन दोनों मैचों को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलेगा, इसलिए सभी इसको लेकर गंभीर रहेंगे।"
जानकारी
एक साथ खेलते नज़र आ सकते हैं विराट कोहली और मोहम्मद आमिर
रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया XI में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में विराट कोहली और मोहम्मद आमिर एक ही टीम में एक साथ खेलते नज़र आ सकते हैं।
पुराने मामले
यह देश विशेष अवसर पर करा चुके हैं क्रिकेट टूर्नामेंट
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने 1993 में अपनी डायमंड जुबली के मौके पर पांच देशों को शामिल कर बहु-चर्चित हीरो कप का आयोजन किया था।
वहीं न्यूजीलैंड ने 1994-95 में अपने क्रिकेट बोर्ड की शताब्दी मनाने के लिए चार देशों के टूर्नामेंट का आयोजन किया था।
2017 में पाकिस्तान ने अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को बढ़ावा देने के लिए लाहौर में वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेले थे।
परिचय
जानिए कौन हैं शेख मुजीबुर रहमान
बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान का जन्म 17 मार्च 1920 को हुआ था। बांग्लादेश में हर साल शेख मुजीब की जयंती राष्ट्रीय अवकाश के रूप में मनाई जाती है।
अगले साल उनकी जन्म शताब्दी है। इसीलिए BCB ने इसे यादगार बनाने के लिए एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच दो टी-20 कराने का विचार किया है।
बांग्लादेश को आज़ाद कराने में शेख मुजीब का अहम योगदान था। बांग्लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना उनकी ही बेटी हैं।