भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल
भारत दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज़ तमीम इकाबल इस दौरे से पहले चोटिल हो गए हैं। नेशनल क्रिकेट लीग के एक मुकाबले के दौरान तमीम की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने अब उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि बांग्लादेश टीम अगले महीने टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेलने भारत दौरे पर आएगी।
मांसपेशियों में लगी है तमीम इकबाल को चोट
चिटगांव के एक अधिकारी ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ से कहा, "तमीम अपनी पसली के दाहिने हिस्से में मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहा था और हमने एहतियात के तौर पर उसे आराम देने का फैसला किया और उसे BCB भेज दिया।"
अगले सात दिन तमीम को मिली है आराम करने की सलाह
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने कहा, "उसे (तमीम) को एक दिन पहले ही पसली में हल्की चोट लगी थी। लेकिन उसे ज्यादा दर्द नहीं हो रहा था, इसलिए वह नेट पर बल्लेबाज़ी करने लगा, लेकिन फिर उसे अचानक तेज़ दर्द हुआ।" उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद हमने कल उसका स्कैन कराया। इसके बाद जब हमें रिपोर्ट मिली, तो हमने उसे अगले सात दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है।"
तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान भी चल रहे हैं अनफिट
तमीम इकबाल की चोट बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा सिर दर्द है, क्योंकि इससे पहले उनके मुख्य तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान भी अनफिट चल रहे हैं। ऐसे में अगर अब तमीम भी भारत दौरे के लिए फिट नहीं होते हैं, तो शाकिब अल हसन के लिए भारत में और भी दिक्कतें हो सकती है। हालांकि, बांग्लादेश ने अभी तक भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जल्द ही वह टीम की घोषणा करेगा।
वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं तमीम इकबाल
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में तमीम के नाम 75 मैचों में 1,613 रन हैं। तमीम बांग्लादेश के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। साथ ही तमीम ने वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट के 204 मैचों में तमीम के नाम 6,892 रन हैं। वहीं 58 टेस्ट मैचों में तमीम ने 38.98 की औसत से 4,327 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश का भारत दौरा
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली) दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट) तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर) टेस्ट सीरीज़ के मैच पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर) दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)