LOADING...
ऑस्ट्रेलिया को मिल गई कोहली की कमज़ोरी, लगातार 3 बार एक ही तरीके से किया आउट

ऑस्ट्रेलिया को मिल गई कोहली की कमज़ोरी, लगातार 3 बार एक ही तरीके से किया आउट

Jan 14, 2019
07:31 pm

क्या है खबर?

विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। पिछले कुछ समय से कोहली जिस फॉर्म में हैं, उसे देख कर ऐसा लगता है कि कोहली को आउट करना आसान नहीं है। मौजूदा समय में कोहली का विकेट लेना किसी भी गेंदबाज़ के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता है। कोहली अपने 10 साल के करियर में 63 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे में उनका बल्ला खामोश रहा है।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने एक ही तरीके से 3 बार विराट को किया आउट

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में महज़ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिस तरह वह तीसरे वनडे में आउट हुए, ठीक उसी तरह वह अपनी पिछली तीन पारियों में 3, 23 और 0 रन बनाकर आउट हुए हैं। कोहली के सेम तरीके से आउट होने में कोई इत्तेफाक नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का गेम प्लान है। कोहली को आउट करने का यह सिलसिला टेस्ट से शुरू हुआ था, जो पहले वनडे में भी कायम रहा।

प्लान

सिडनी वनडे में शॉर्ट लेग पर आउट हुए विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली महज़ तीन रन बनाकर रिचर्डसन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर आउट हुए। आपको बता दें कि कोहली ने कोई खराब शॉट नहीं खेला था, बल्कि गेंद की लाइन और लेंथ ने उन्हें वो शॉट खेलने के लिए मजबूर किया था। कोहली ठीक इसी तरह से मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में भी आउट हुए थे। ऐसे में यह तय है कि कोहली इसे सिर्फ इत्तेफाक के तौर पर नहीं ले रहे होंगे।

ट्विटर पोस्ट

इस तरह पहले वनडे में आउट हुए थे कोहली

विकेट

मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में भी पहले वनडे की तरह आउट हुए थे कोहली

विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस तरह से आउट होने की शुरूआत मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू हुई थी। कोहली उस टेस्ट में बिना खाता खोले ही फ्लिक शॉट खेल कर आउट हुए थे। मेलबर्न टेस्ट में कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया था। सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट में भी विराट कोहली 23 रन बनाकर हेज़लवुज की गेंद पर ठीक उसी तरह आउट हुए थे।

ट्विटर पोस्ट

सिडनी टेस्ट में इस तरह आउट हुए थे कोहली