एशेज: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड
2019 एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 185 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। इस जीत के साथ ही यह सुनिश्चित हो गया है कि एशेज की ट्रॉफी अब ऑस्ट्रेलिया के ही पास रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 383 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में इंग्लैंड आखिरी दिन 197 रनों पर ही सिमट गई।
यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पहले बल्लेबाज बने स्टीव स्मिथ
चौथे टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने 211 रनों की शानदार पारी खेली। टेस्ट में स्मिथ का यह 26वां शतक है। इसके साथ ही स्मिथ ने टेस्ट में गैरी सोबर्स के शतकों की बराबरी कर ली। वहीं दूसरी पारी में स्मिथ ने 82 रन बनाए। यह टेस्ट में स्मिथ की 26वीं फिफ्टी है। स्मिथ के नाम 2019 एशेज सीरीज में 671 रन हो गए हैं। एशेज में लगातार तीन बार 500+ रन बनाने वाले स्मिथ पहले खिलाड़ी हैं।
स्मिथ के नाम हुए कुछ और शानदार रिकॉर्ड
स्मिथ के नाम एशेज में अब 2,697 रन हो गए हैं। इसके साथ ही वह रिकी पोंटिंग और एलिस्टर कुक जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। स्मिथ ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकार एशेज में लगातार 9वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया। एशेज के इतिहास में ऐसा करने वाले स्मिथ पहले खिलाड़ी हैं। स्मिथ के नाम एशेज में 11 शतक हैं।
2019 एशेज सीरीज की पांच पारियों में स्मिथ का प्रदर्शन
मार्नस लाबुशेन ने लगाया एशेज में लगातार चौथा अर्धशतक
लाबुशेन ने पहली पारी में 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। एशेज में यह लाबुशेन का लगातार चौथा अर्धशतक है। वहीं टेस्ट में लाबुशेन के नाम पांच फिफ्टी हो गई हैं। साथ ही लाबुशेन (501) ने टेस्ट में 500 रन भी पूरे कर लिए।
डेविड वॉर्नर के नाम हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर 2019 एशेज सीरीज के ओल्ड ट्रैफर्ड और मैनचेस्टर टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए। एशेज 2019 में यह लगातार तीसरा मौका था जब वॉर्नर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड इस सीरीज में वॉर्नर पर हावी रहे और कुल छह बार उन्हें आउट किया। वॉर्नर टेस्ट के इतिहास में ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जो किसी गेंदबाज के सामने एक सारीज में 10 रनों कि अंदर छह बार आउट हुआ है।
जो रूट ने अपने नाम किए ये खास रिकॉर्ड
जो रूट ने पहली पारी में 71 रन बनाए। टेस्ट में रूट का यह 44वां अर्धशतक है। वहीं एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रूट दिग्गज बल्लेबाज माइक गेटिंग से भी आगे निकल गए हैं। रूट के नाम अब एशेज में 1,616 रन हैं। दूसरी पारी में रूट शून्य पर आउट हुए। एशेज के इतिहास में रूट अबतक तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। वहीं रोरी बर्न्स (81) ने एशेज का अपना तीसरा अर्धशतक लगाया।
नाथन ल्योन ने जिम लेकर और एफ एस ट्रूमैन को पछाड़ा
पहली पारी में विकेटलेस रहने वाले नाथन ल्योन ने दूसरी पारी में दो विकेट लिए। इसके साथ ही एशेज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की सूची में ल्योन (81) इंग्लैंड के जिम लेकर (79) और एफएस ट्रूमैन (79) से आगे निकल गए हैं।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मिली चौथे टेस्ट में जीत
बारिश की खलल के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 497 रन बनाकर घोषित की। इसके बाद इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 301 रन ही बना सका। 196 रनों की बढ़त मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 186 रनों पर घोषित कर, इंग्लैंड को 383 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 197 रनों पर सिमट गई। मैच में 293 रन बनाने वाले स्मिथ को 'प्लेयर ऑफ दे मैच' का खिताब मिला।