ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: भारतीय ओपनिंग जोड़ी और विकेटकीपर को लेकर क्या है दिग्गजों की राय?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले एडिलेड टेस्ट से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इस ऐतिहासिक सीरीज में भारत की ओर से पारी की शुरुआत कौन करेगा ? इसके अलावा विकेटकीपिंग के लिए उपयुक्त विकल्प कौन होगा? निश्चित ही ऐसे तमाम सवाल भारतीय टीम प्रबंधन के सामने चुनौती पेश कर रहे होंगे। इस बीच सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर ने इन पर अपनी राय दी है।
शुभमन गिल से प्रभावित हुए एलन बॉर्डर
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में 0, 29, 43 और 65 के स्कोर बनाए, जबकि पृथ्वी शॉ ने इन मौकों को गंवाया और 0, 19, 40 और तीन के स्कोर किये थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एलन बॉर्डर ने मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे ओपनर के रूप में शुभमन गिल को चुना है। उन्होंने कहा, "मैंने सिडनी में गिल की बल्लेबाजी देखी और मैं काफी प्रभावित हूं। उनकी तकनीक अच्छी है और वह मेरी पहली पसंद होंगे।"
गावस्कर ने किया बॉर्डर का समर्थन
गावस्कर ने बॉर्डर की बात पर सहमति जताते हुए गिल को दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। उन्होंने आगे कहा, "पृथ्वी शॉ को अभी अपनी बल्लेबाजी पर कुछ काम करना होगा। सलामी बल्लेबाज को समय लेने की जरूरत होती है ताकि पिच और गेंदबाज को जान सके। उन्हें अपनी तकनीक में काम करना होगा और अपना डिफेंस मजबूत करना होगा। उन्हें निरंतर रन बनाने के लिए अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।"
कीपिंग में गावस्कर ने पंत पर जताया भरोसा
पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम को ऋषभ पंत को टीम में शामिल करना चाहिए, जिन्होंने पिछले दौरे में शतक लगाया था। उन्होंने कहा, "विकेटकीपर का चुनाव चयन समिति के लिए काफी कठिन होगा, क्योंकि ऋषभ ने अपने पिछले दौरे में सभी चारों टेस्ट खेले थे और एक शतक भी बनाया था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने शतक लगाया है तो वह टीम प्रबंधन की पसंद होने चाहिए।"
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है पंत का प्रदर्शन
अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में पंत ने चार मैचों में 58.33 की औसत से 350 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया है। वहीं हाल ही में हुए अभ्यास मैच की दूसरी पारी में (73 गेंद, 103* रन) उन्होंने शतक लगाया था।
गावस्कर ने पंत को साहा से ऊपर चुनने का कारण बताया
गावस्कर का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों में विकेटकीपर्स के लिए कुछ खास चुनौती नहीं होती। इसी कारण से पंत को साहा से पहले मौका दिया जाना चाहिए। गावस्कर ने आगे कहा, "जिन पिचों पर गेंद टर्न लेती है, वहां सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर की जरूरत होती है और ऐसे में साहा पहली पसंद होते। लेकिन यहां विकेटकीपर स्टम्प के थोड़ा पीछे रह सकते हैं और उनका पास अधिक समय होगा तो ऋषभ सही पसंद होंगे।"
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होनी है। इसके बाद 26 दिसंबर को दूसरा टेस्ट, 07 जनवरी, 2021 को तीसरा और 15 जनवरी को अंतिम टेस्ट खेला जाएगा।