
एशेज 2021-22, पहला टेस्ट: टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहली बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत गाबा टेस्ट से हो गई है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
बता दें गाबा में दोनों टीमों के बीच 21 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 12 मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम चार टेस्ट जीतने में सफल रही है।
इस मैच की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नश लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरुन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मैच
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हुई आपसी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच कुल 351 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 146 टेस्ट कंगारू टीम ने जीते हैं।
दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अब तक 110 टेस्ट मुकाबले जीतने में सफल रही है। इनके अलावा दोनों देशों के बीच हुए 95 टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के 71 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 33 बार यह ऐतिहासिक सीरीज जीती है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 32 बार यह प्रतिष्ठित सीरीज जीतने (6 सीरीज ड्रा) में सफल रही है।
आंकड़े
गाबा में दोनों टीमों के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया ने यहां चार मौकों पर 600 से अधिक का स्कोर बनाया है, जिसमें से तीन स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 1946 में ऑस्ट्रेलिया ने 645 रन बनाए थे, जो कि सर्वोच्च स्कोर है।
दूसरी तरफ इंग्लैंड का गाबा में सर्वोच्च स्कोर 517/1 (पारी घोषित) है, जो उन्होंने 2010 में बनाया था।
गाबा में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम टीम स्कोर क्रमशः 79 और 58 है।