एशेज सीरीज: मिचेल स्टार्क पूरे कर सकते हैं 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होने जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। ऐसे में उनसे टीम को काफी उम्मीदें होगी। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट भी पूरे कर सकते हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
600 विकेट लेने से 2 कदम दूर हैं स्टार्क
स्टार्क ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अभिन्न अंग बने हुए हैं।
वह 245 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 24.97 की उम्दा औसत के साथ 598 विकेट ले चुके हैं। 2 विकेट लेते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट पूरे हो जाएंगे।
स्टार्क अगर 5 विकेट लेते हैं तो वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एलन डोनाल्ड (602) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
विकेट
टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क ने झटके हैं 300 से ज्यादा विकेट
टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क ने 310 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेट ली के साथ संयुक्त रूप से छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एशेज सीरीज में वह मिचेल जॉनसन को भी पीछे छोड़ सकते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 313 विकेट लिए हैं।
जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 78 टेस्ट मैच खेले हैं और 27.64 की औसत से गेंदबाजी की है। उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
क्रिकेट
वनडे और टी-20 क्रिकेट में कैसे हैं स्टार्क के आंकड़े?
वनडे क्रिकेट में स्टार्क ने 110 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 22.09 की औसत से 219 विकेट लिए हैं। उन्होंने 5.11 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है और उनकी स्ट्राइक रेट 25.9 की रही है।
उन्होंने 12 बार 4 विकेट हॉल और 9 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 58 मुकाबलों में 22.91 की औसत से 73 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 7.63 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क का प्रदर्शन
स्टार्क के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को थोड़ी परेशानी होती है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ कारगर रहे हैं।
साल 2013 से 2022 तक एशेज सीरीज के तहत खेले गए 18 टेस्ट की 35 पारियों में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 74 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3.30 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 बार पारी में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 111 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।