एशेज 2021-22, दूसरा टेस्ट: लाबुशेन और वार्नर ने खेली शानदार पारी, ऐसा रहा पहला दिन
गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी की है। एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन (95*) और डेविड वार्नर (95) की शानदार पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 221/2 का स्कोर बना लिया है। पहले दिन के स्टम्प्स तक शतक की कगार पर खड़े लाबुशेन और स्टीव स्मिथ (18*) क्रीज पर बने हुए हैं। आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआती झटके के बाद वार्नर-लाबुशेन ने की बड़ी साझेदारी
पहले टेस्ट में नाकाम रहने वाले मार्कस हैरिस दूसरे टेस्ट में भी जल्दी आउट हो गए। पारी की शुरुआत करने आए हैरिस तीन रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका सिर्फ चार के टीम स्कोर पर ही लग गया। पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वार्नर और लाबुशेन ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 172 रनों की बड़ी साझेदारी की।
शतक से चूके वार्नर
पहले गाबा टेस्ट में 94 रनों की पारी खेलने वाले वार्नर दूसरे टेस्ट में भी शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 167 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 95 रनों की पारी खेली और अपना 25वां शतक बनाने से चूक गए। वार्नर के अब 88वें टेस्ट में 48.70 की औसत से 7,500 रन हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की टीम से यह आंकड़ा छूने वाले 10वें बल्लेबाज बने हैं।
लाबुशेन ने खेली शानदार पारी
पहले टेस्ट में 74 रनों की पारी खेलने वाले लाबुशेन ने आकर्षक बल्लेबाजी की और फिलहाल 95* रन बना लिए हैं। लाबुशेन के दो कैच विकेटकीपर जोस बटलर ने छोड़े, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। इस बीच उन्होंने 32वीं पारी में अपने टेस्ट करियर में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) के बाद सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
ब्रॉड और स्टोक्स को मिला एक-एक विकेट
इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने हैरिस को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई। वहीं स्टोक्स ने वार्नर का विकेट लेकर उन्हें शतक से बनाने से रोक दिया। इसके अलावा कोई अन्य इंग्लिश गेंदबाज विकेट नहीं ले सके। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लाबुशेन और मौजूदा टेस्ट में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे स्मिथ ने टीम को कोई और नुकसान नहीं पहुंचने दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड आज अपना 150वां टेस्ट खेल रहे हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जेम्स एंडरसन और एलिस्टर कुक 150 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं।