एशेज: ऑस्ट्रेलिया के नाम है सीरीज इतिहास में सबसे कम पारी स्कोर का रिकॉर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होने जा रहा है। यहां दोनों टीमों की नजर ज्यादा ये ज्यादा स्कोर बनाकर जीत दर्ज करने पर होगी, लेकिन एशेज इतिहास का सबसे कम पारी स्कोर 36 रन है। मई 1902 में बर्मिंघम खेले गए मैच में कंगारू टीम पहली पारी में 36 रन और दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 46 रन ही बना सकी थी। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
सिडनी में 42 रन पर सिमट गई थी ऑस्ट्रेलिया
फरवरी 1888 में सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड पहली पारी में 113 रन पर सिमट गई थी। जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 42 रन पर ढेर हो गई थी। टॉम गैरेट ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाए थे। अगस्त 1896 में ओवल में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 145 और दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 119 और दूसरी पारी में 44 रन बनाए थे।