एडिलेड टेस्ट: 230 पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित, इंग्लैंड को मिला 468 रनों का लक्ष्य
एडिलेड में चल रहे डे-नाइट एशेज टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 230/9 के स्कोर पर घोषित करके इंग्लैंड को 468 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मार्नश लाबूशेन (51) और ट्रेविस हेड (51) ने अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन, डेविड मलान और जो रूट ने सबसे अधिक दो-दो विकेट लिए।
चौथे दिन इंग्लैंड ने की धारदार शुरुआत
चौथे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत करते हुए वापसी की उम्मीद जगाई थी। पहले एक घंटे के खेल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट झटक लिए थे। मार्कस हैरिस (23) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने तो वहीं माइकल नेसेर (3) को जेम्स एंडरसन ने आउट किया। रॉबिंसन ने स्टीव स्मिथ (6) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले घंटे में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 14 ही रन बनाए थे।
हेड और लाबूशेन ने की बेहद अहम और तेज साझेदारी
हेड और लाबूशेन ने पहले घंटे के बाद पारी को संभाला और काफी तेजी के साथ रन बनाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 58 गेंदों में 89 रनों की तेज साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हेड ने 54 गेंदों में 51 रनों की तेज पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल रहे। लाबूशेन ने अपनी पारी में 96 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए।
पुछल्ले बल्लेबाजों ने बनाए तेजी से रन
173 के स्कोर पर लाबूशेन के रूप में छठा विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाने शुरु कर दिए थे। मिचेल स्टार्क ने 20 गेंदों में 19 रन बनाए तो वहीं कैमरून ग्रीन 43 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। एलेक्स केरी छह गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। झाई रिचर्डसन ने चार गेंदों में आठ रन बनाए और उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के लिए रूट ने छह ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए तो वहीं डेविड मलान ने छह ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए। रॉबिंसन को 15 ओवर में 54 रन खर्च करके दो विकेट मिले। एंडरसन ने 10 ओवर में केवल आठ रन खर्च किए और एक विकेट लिया। क्रिस वोक्स ने 12 ओवर में 46 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।