श्रीलंका के खिलाफ मैच में खिलाड़ियों को पानी पिलाने पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, देखें तस्वीरें

सैकड़ो सालों के इतिहास में क्रिकेट के मैदान पर कई अनोखी चीज़ें देखने को मिली है। गेंद और बल्ले के इस खेल में कई बार अन्य चीज़ें भी आकर्षण का केंद्र बनीं हैं। लेकिन इस खेल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी देश का प्रधानमंत्री खेल के दौरान खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर मैदान पर दिखा हो। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच मैच में वॉटर ब्वॉय बने दिखे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंकाई टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां उसे टी-20 सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ से पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच अभ्यास मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ड्रिंक्स के दौरान खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर मैदान पर दिखे। इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। मैच काफी रोमांचक रहा और ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन को जीत मिली।
Australia’s prime minister on duty as water boy during the game against Srilanka today!! #AUSPMXIVSL !! #AUSVSL #Cricket pic.twitter.com/9qRGnaF8mn
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) October 24, 2019
ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने एक गेंद पहले एक विकेट से मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए सलामी बल्लेबाज़ एचजे नीलसन ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। श्रीलंका के लिए मिस्ट्री स्पिनर संदाकन ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर में लगातार दो टी-20 सीरीज़ खेलेगी। पहले शनिवार, 27 अक्टूबर से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ होगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 3 नवंबर से पाकिस्तान के खिलाफ भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 27 अक्टूबर (एडिलेड) दूसरा टी-20- 30 अक्टूबर (ब्रिस्बेन) तीसरा टी-20- 01 नवंबर (मेलबर्न)