पहला टी-20: आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत, जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 126 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। तेज़ गेंदबाज़ कुल्टर नाइल को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला। आइये जानते हैं कि मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनें।
2016 के बाद पहली बार लगातार दो टी-20 मैच हारा भारत
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में जून 2016 के बाद से पहली बार भारतीय टीम लगातार 2 टी-20 मैच हारी है। इस मैच से पहले भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में हार मिली थी।
विराट कोहली के नाम हुआ बेहद खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में विराट कोहली का बल्ला भले ही खामोश रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड कर लिया है। पहले टी-20 में कोहली ने तीन चौको के साथ 17 गेंदो में 24 रन बनाएं और इसके साथ ही उनके नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 512 रन हो गए हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी टीम के खिलाफ 500 रन बनाने वाले कोहली विश्व के इकलौते बल्लेबाज़ बन गए हैं।
बुमराह ने पूरा किया विकेटों का अर्धशतक
पहले टी-20 में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में बुमराह के नाम 51 विकेट हो गए हैं। भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 विकेट लेने वाले बुमराह दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं।
धोनी के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
पहले टी-20 में विकेटकीपर बल्लेबाज़ एम एस धोनी ने 78.37 के स्ट्राइक रेट से 37 गेंदो में नाबाद 29 रन बनाएं। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 35 या अधिक गेंद खेलने के बाद सबसे धीमी गति से बल्लेबाज़ी करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं। जडेजा ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ 71.42 स्ट्राइक रेट से 35 गेंदो में 25 रन बनाएं थे।
ग्लेन मैक्सवेल ने खेली अर्धशतकीय पारी
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में मैक्सवेल के नाम 1,401 रन हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 1,400 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में मैक्सवेल तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर वार्नर (1,792) और दूसरे नंबर फिंच (1,663) हैं।
लोकेश राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी
पहले टी-20 में सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 36 गेंदो में 50 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पांच अर्धशतकों के साथ राहुल के नाम 832 रन हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विपरीत परिस्थितियों में चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरने का फैसला किया और उनके तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर इस फैसले को सही साबित किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ कुल्टर नाइल ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके साथ ही पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 और बेहरनडार्फ ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 1 विकेट लिया।