काम नहीं आया कोहली का विराट शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा वनडे, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 32 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 313 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 281 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने 104 और भारत के लिए विराट कोहली ने 123 रनों की शानदार पारियां खेली। आइये जानते हैं कि तीसरे मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनें।
उस्मान ख्वाजा ने वनडे में लगाया पहला शतक
ख्वाजा ने वनडे के 24वें मैच में पहला शतक (104) लगाया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा उम्र (32 साल 80 दिन) में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। वनडे में 90+ पर आउट होने वाले आरोन फिंच तीसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं। फिंच ने वनडे में अपना 19वां अर्धशतक (93) पूरा किया। फिंच के नाम 3,574 रन हो गए हैं और वह मार्क टेलर (3,514) से आगे निकल गए हैं।
किंग कोहली ने लगाया वनडे करियर का 41वां शतक
तीसरे वनडे में रन मशीन विराट कोहली ने 123 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वनडे में कोहली के नाम 41 और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 66 शतक हो गए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज़्यादा (45) शतक लगाने के मामले में कोहली दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर (60) हैं। 225+ वनडे में विराट कोहली सबसे ज़्यादा (41) शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
कोहली ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड
2017 से वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का ये 15वां शतक है। कोहली के अलावा 2017 से साउथ अफ्रीका ने वनडे में 15 शतक लगाएं हैं। वहीं बाकी सभी टीमें उनसे ज़्यादा शतक नहीं लगा पाईं हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2017 से कोहली का ये 25वां शतक है। इस मामले में वह पूरी पाकिस्तान टीम से आगे निकल गए हैं। पूरी पाकिस्तान टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2017 से 24 शतक लगाए हैं।
कोहली ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड
वनडे में 217वीं पारी में कोहली ने 41वां शतक पूरा किया। वहीं सचिन को 41 शतक लगाने में 369 पारियां लगी थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में घर में खेलते हुए सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली (30) हाशिम अमला के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में सचिन (42) पहले नंबर पर हैं। वनडे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली (8) दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
इन रिकॉर्ड्स को भी कोहली ने किया अपने नाम
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का ये छठा शतक है। लक्ष्य का पीछा करते हुए वह वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। वनडे में 300+ रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए कोहली का ये 9वां शतक है। ऐसा करने में वह दूसरों से पांच शतक आगे हो गए हैं। 300+ रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए संगाकारा और रॉय के नाम 4-4 शतक हैं।
रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 350 छक्के
दूसरे वनडे में रोहित ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाएं। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित के नाम 350 छक्के हो गए हैं। भारत के लिए ऐसा करने वाले रोहित दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बने धोनी
तीसरे वनडे में अपने घरेलू मैदान पर एम एस धोनी ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाएं। इसके साथ ही धोनी अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा (217) छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर रोहित शर्मा (216) हैं। वहीं रांची में धोनी (26) का ये सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। इस मैच से पहले धोनी ने रांची में तीन वनडे मैचों में 30 रन बनाएं थे।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए उस्मान ख्वाजा (104) और आरोन फिंच (93) की मदद से भारत के सामने 314 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में एक समय भारतीय टीम ने 27 रनों पर 3 विकेट गवां दिए थे। फिर भी एक समय लग रहा था कि भारत ये मैच जीत लेगा, लेकिन अंत में पूरी टीम 281 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए कोहली ने (123) और विजय शंकर (32) रनों की पारी खेली।