Page Loader
एशेज: पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, दो साल बाद हुई ख्वाजा की वापसी
उस्मान ख्वाजा

एशेज: पहले दो मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, दो साल बाद हुई ख्वाजा की वापसी

लेखन Neeraj Pandey
Nov 17, 2021
08:37 am

क्या है खबर?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने आगामी एशेज सीरीज के पहले दो मैचों के लिए अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में लगभग दो साल से टेस्ट क्रिकेट से बाहर चल रहे उस्मान ख्वाजा की वापसी कराई गई है। अनकैप्ड माइकल स्वेप्सन को टीम में बैकअप स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं पहले दो मैचों के लिए कैसी है आस्ट्रेलिया की टीम

ख्वाजा और हेड

प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए होगी हेड और ख्वाजा के बीच टक्कर

भले ही दो साल के बाद ख्वाजा टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए उन्हें ट्रेविस हेड से मुकाबला करना होगा। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "ट्रेविस के लिए पिछला समर शानदार रहा था और उन्होंने इस साल भी शानदार शुरुआत की है। उस्मान ख्वाजा भी बढ़िया टच में दिखाई दे रहे हैं। उनके पास अनुभव है और वह अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।"

तेज गेंदबाजी

रिचर्डसन और नेसेर होंगे बैकअप तेज गेंदबाज

हाल ही में हैमस्ट्रिंग इंजरी खेलने वाले माइकल नेसेर ट्रेनिंग में वापसी कर चुके हैं और उन्हें झाई रिचर्डसन के साथ पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क तथा जोश हेजलवुड की तिकड़ी के बैकअप के रूप में चुना गया है। बेली ने कहा, "सीरीज की शुरुआत से पहले लाल गेंद की क्रिकेट पर अपना ध्यान लगाने का फल झाई रिचर्डसन को मिल रहा है। हमें पता है कि उनके पास काफी अच्छी स्किल है।"

जानकारी

पहले दो एशेज मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

टिम पेन, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबूशेन, नाथन ल्योन, माइकल नेसेर, झाई रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर।

शेड्यूल

ऐसा है एशेज का पूरा कार्यक्रम

एशेज सीरीज की शुरुआत 08 दिसंबर को गाबा टेस्ट से हो जाएगी। वहीं दूसरा मुकाबला एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद बॉक्सिंग-डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में आयोजित होगा। वहीं सीरीज का चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 05 जनवरी और 14 जनवरी 2022 से खेला जाएगा। बता दें चौथा टेस्ट सिडनी में और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा।