LOADING...
एशिया कप 2025: पाकिस्तान बनाम UAE मैच का प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 
पाकिस्तान जोरदार वापसी करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@hainu_hun_yaawr)

एशिया कप 2025: पाकिस्तान बनाम UAE मैच का प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 

Sep 16, 2025
02:28 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2025 के 10वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना बुधवार (17 सितंबर) को UAE क्रिकेट टीम से होगा। पाकिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 मुकाबले खेले हैं। पहले मैच में उसे जीत और दूसरे में हार मिली थी। UAE ने भी अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। उसे भी 1 मैच में जीत और 1 में हार मिली है। इस बीच आइए मुकाबले के प्रीव्यू और महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

UAE के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी 

पाकिस्तान और UAE के बीच अब तक 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मुकाबलों को पाकिस्तान ने अपने नाम किया है। UAE की टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत 4 सितंबर 2025 को हुई थी। उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 171/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में UAE 140/7 का स्कोर ही बना पाई थी। वह मुकाबला 31 रन से हारे थे।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन 

पिछले मुकाबले में पाकिस्तान का शीर्षक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। 64 रन तक टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में UAE के खिलाफ बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी बेहद महंगे साबित हुए थे। उन्हें भी फॉर्म में वापसी करनी होगी। पाकिस्तान की संभावित टीम: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, आघा सलमान (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद।

Advertisement

एकादश

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है UAE की टीम 

UAE ने अपने पिछले मुकाबले में ओमान को 42 रन से हराया था। ऐसे में टीम शायद अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव नहीं करेगी, क्योंकि बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ UAE आत्मविश्वास से भरी टीम के साथ उतरेगी। UAE की संभावित टीम: अलीशान शराफु, मोहम्मद वसीम (कप्तान), मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हाइडर अली, मोहम्मद रोहिद खान, मोहम्मद जवादुल्लाह और जुनैद सिद्दीकी

Advertisement

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

वसीम ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 28.5 की औसत और 140.39 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं। शराफु के बल्ले से पिछले 8 मुकाबलों में 135.48 की स्ट्राइक रेट से 210 रन निकले हैं। पाकिस्तान के फखर ने पिछले 9 मुकाबलों में 34.71 की औसत से 243 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में UAE के हैदर ने पिछले 10 मैच में 18 विकेट और पाकिस्तान के नवाज ने पिछले 10 मैचों में 18 विकेट चटकाएं हैं।

जानकारी

कब और कहां देखें मैच?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 17 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप के जरिए लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement