Page Loader
IPL: KXIP में हो सकते हैं बड़े फेर बदल, केएल राहुल बन सकते हैं नए कप्तान

IPL: KXIP में हो सकते हैं बड़े फेर बदल, केएल राहुल बन सकते हैं नए कप्तान

Sep 04, 2019
01:12 pm

क्या है खबर?

IPL के अगले सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो साल से किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे आर अश्विन की टीम से छुट्टी हो सकती है। वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफ स्पिनर आर अश्विन अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिख सकते हैं।

IPL 2020

अगले सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल सकते हैं आर अश्विन

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जल्द ही अश्विन को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब से डील करने वाले हैं। अगर ऐसा होता है, तो अश्विन को खरीदने वाली दिल्ली कैपिटल्स IPL की चौथी टीम होगी। बता दें कि अश्विन IPL में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स, राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स, और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच माइक हेसन भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

कप्तान

केएल राहुल बन सकते हैं KXIP के नए कप्तान

पिछले दो सालों से बल्ले के साथ टीम के स्टार परफॉर्मर रहे राहुल को अश्विन की जगह टीम का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। बता दें कि राहुल ने IPL 2018 के 14 मैचों में 659 रन बनाए थे। वहीं IPL 2019 में राहुल ने 14 मैचों में 593 रन अपने नाम किए। पिछले दोनों ही सीजन में राहुल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल के नेतृत्व में टीम अच्छा कर सकती है।

प्रदर्शन

कप्तान के रूप में फेल रहे थे आर अश्विन

KXIP ने आर अश्विन को IPL 2018 की नीलामी में 7.6 करोड़ रूपये में खरीदा था। तब से ही अश्विन इस टीम के कप्तान थे। पंजाब के लिए अश्विन ने अब तक 28 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 32.40 की औसत के साथ 25 विकेट लेने के अलावा 146 रन भी बनाए हैं। बतौर कप्तान अश्विन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अश्विन के नेतृत्व में पंजाब IPL 2018 में 7वें और IPL 2019 में छठें स्थान पर रही थी।

लेखक के विचार

दिल्ली और पंजाब दोनों के लिए हो सकता है ये बेहतर फैसला

दिल्ली का ऑलराउंडर अश्विन को टीम में शामिल करना एक शानदार फैसला साबित हो सकता है। टीम में पहले से ही शानदार तेज गेंदबाज हैं, लेकिन कहीं न कहीं टीम के पास स्पिनर्स और ऑलराउंडर की कमी है। ऐसे में अश्विन दिल्ली के लिए पर्फेक्ट च्वाइस साबित हो सकते हैं। वहीं केएल राहुल को कप्तानी देना पंजाब के लिए भी अच्छा फैसला साबित हो सकता है। राहुल अपने प्रदर्शन से बाकी बल्लेबाजों के लिए उदाहरण पेश कर सकते हैं।