एशेज 2023: उस्मान ख्वाजा का इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा। पहला मुकाबला एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ सकते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का दूसरा चक्र उनके लिए शानदार रहा है। हालांकि, फाइनल मुकाबले में वह अच्छा नहीं कर पाए थे। ऐसे में इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ उनका प्रदर्शन जान लेते हैं।
उस्मान ख्वाजा बनाम जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ख्वाजा का आमना-सामना 15 पारियों में हुआ है। इस दौरान एंडरसन ने उन्हें 4 बार पवेलियन की राह दिखाई है। ख्वाजा इस अनुभवी गेंदबाज के सामने काफी संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने सिर्फ 22.25 की औसत से 89 रन बनाए हैं। ख्वाजा के बल्ले से एंडरसन के खिलाफ एक भी चक्का नहीं निकला है। हालांकि, उन्होंने 9 चौके जरूर लगाए हैं।
उस्मान ख्वाजा बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और ख्वाजा का आमना-सामना 20 पारियों में हुआ है। इस दौरान उन्होंने 5 बार ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है। ख्वाजा का प्रदर्शन ब्रॉर्ड के सामने ठीक-ठाक ही रहा है। उन्होंने 33.20 की औसत से 166 रन बनाए हैं। ख्वाजा ने ब्रॉर्ड की 295 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने इस दौरान 24 चौके लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 56.27 की रही है।
उस्मान ख्वाजा बनाम मोईन अली
टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे मोईन अली के खिलाफ ख्वाजा का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने 6 पारियों में 109.00 की धमाकेदार औसत से 109 रन बनाए हैं। मोईन ख्वाजा को टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 1 बार ही आउट कर पाए हैं। ख्वाजा ने मोईन के खिलाफ 2 छक्के और 15 चौके लगाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 57.67 की रही है। ख्वाजा ने मोईन की 189 गेंद का सामना किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है ख्वाजा का प्रदर्शन?
ख्वाजा इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड टीम के खिलाफ 14 टेस्ट खेले, जिसकी 25 पारियों में 36.75 की औसत के साथ 882 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 1,852 गेंदों का सामना किया है और वह 1 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने 104 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन रहा है।