एशेज सीरीज: जानिए क्यों ट्रेविस हेड के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉर्ड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज का आगाज 16 जून से होने जा रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड उन्हें परेशान कर सकते हैं। आइए दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हेड को 3 बार आउट कर चुके हैं ब्रॉर्ड
ब्रॉर्ड और हेड के बीच अब तक 11 पारियों में आमना सामना हुआ है। 3 बार ब्रॉड ने हेड को पवेलियन भेजा है। हेड उनके खिलाफ रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने 21.66 की औसत से उनके खिलाफ रन बनाए हैं। हेड ने ब्रॉर्ड की 95 गेंदों का सामना किया है और 65 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 68.42 की रही है। हेड ने 67 डॉट गेंदें भी खेली हैं।
तीनों बार इंग्लैंड की सरजमीं पर आउट हुए हैं हेड
हेड इंग्लैंड में 3 बार ब्रॉर्ड के खिलाफ आउट हुए हैं। 8 पारियों में उन्होंने सिर्फ 10.33 की औसत से 31 रन बनाए हैं। बॉर्ड ने हेड को 60 गेंदें डाली हैं और इसमें 48 डॉट रही है।
32 बार दाएं हाथ के गेंदबाजों ने किया है हेड को आउट
हेड 53 पारियों में 32 बार दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का शिकार हुए हैं। हालांकि, उन्होंने उनके खिलाफ 43.62 की औसत से 1,396 रन भी बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 71.81 की रही है। उन्होंने 1,302 गेंदें डॉट खेली है और 7 छक्के लगाए हैं। इस समय हेड का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने WTC के फाइनल मुकाबले में शतक भी लगाया है, जिस फॉर्म में वो हैं ब्रॉर्ड के लिए उनको परेशान करना इतना आसान नहीं होगा।
टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ ब्रॉड का रिकॉर्ड
ब्रॉड कई सालों से इंग्लैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रारूप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 281 पारियों में 179 विकेट झटके हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनका औसत 31.43 का है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। उनसे आगे सिर्फ रविचंद्रन अश्विन (241) और जेम्स एंडरसन (212) हैं।
इंग्लैंड से दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज हैं ब्रॉड
ब्रॉड टेस्ट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले 4 तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने एंडरसन (685) के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। ब्रॉड ने अब तक 299 पारियों में 27.65 की शानदार औसत से 582 विकेट ले लिए हैं। इस बीच मैच में 121 रन देकर 11 विकेट, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
कैसा रहा है हेड का टेस्ट करियर?
हेड ने अब तक 37 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 59 पारियों में उन्होंने 47.07 की शानदार औसत से 2,542 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है। उन्होंने 63.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं और 302 चौके और 19 छक्के जमा चुके हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।