Page Loader
एशेज 2023: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ जेम्स एंडरसन का कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
16 जून से शुरू होगी एशेज सीरीज (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ जेम्स एंडरसन का कैसा रहा प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Jun 13, 2023
07:54 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया अब एशेज सीरीज के लिए तैयार है। यह ऐतिहासिक सीरीज इस बार इंग्लैंड में होनी है। WTC के दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और वह एशेज में भी अपने बल्ले का दम दिखाना चाहेंगे। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। इस बीच एंडरसन का ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

टेस्ट करियर 

बेमिसाल रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर 

एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 179 टेस्ट में 25.99 की औसत से 685 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 32 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे अधिक विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने लिए हैं।

बनाम स्मिथ 

जेम्स एंडरसन बनाम स्टीव स्मिथ 

अब तक स्टीव स्मिथ और एंडरसन का आमना-सामना 36 टेस्ट पारियों में हुआ है, जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लिश दिग्गज के खिलाफ 50.25 की औसत से 402 रन बनाए हैं। इस बीच एंडरसन ने स्मिथ को 8 बार आउट किया है। उनसे ज्यादा केवल ब्रॉड ने 9 बार स्मिथ को पवेलियन भेजा है। स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बनाम वार्नर 

जेम्स एंडरसन बनाम डेविड वार्नर 

डेविड वार्नर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह उनकी आखिरी एशेज सीरीज होने वाली है। वह इस ऐतिहासिक सीरीज में बल्ले से छाप छोड़ना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज को एंडरसन के खिलाफ परेशानी हुई है। अब तक एंडरसन ने 34 पारियों में से 10 बार वार्नर का विकेट लिया है। इस बीच वार्नर ने 30.70 की औसत से 307 रन बनाए, जिसमें 39 चौके भी शामिल थे।

बनाम लाबुशेन 

जेम्स एंडरसन बनाम मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड 

एंडरसन अब तक 4 पारियों में मार्नस लाबुशेन को आउट नहीं कर सके हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उनकी 110 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 29 रन बनाए हैं। WTC 2021-23 के फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड ने एंडरसन की सिर्फ 16 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 1 रन बनाया है। इस बीच एंडरसन ने उनका विकेट नहीं लिया है।

ख्वाजा 

जेम्स एंडरसन बनाम उस्मान ख्वाजा 

उस्मान ख्वाजा के ऊपर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, उन्हें एंडरसन के खिलाफ बल्लेबाज करते समय तकलीफ हुई है। अनुभवी तेज गेंदबाज एक बार फिर उनके सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। अब तक ख्वाजा और एंडरसन का 15 टेस्ट पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने 22.25 की औसत से 89 रन बनाए हैं। इस बीच एंडरसन ने 4 बार उनका विकेट हासिल किया है।