एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है इंग्लैंड का घरेलू रिकॉर्ड? जानिए आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 16 जून से शुरू होगी। घरेलू परिस्थितियों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम काफी खतरनाक मानी जाती है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने अंतिम बार साल 2015 में एशेज सीरीज पर कब्जा जमाया था। इंग्लैंड ने घर में पिछली 3 एशेज सीरीज में से 2 गंवाई है और 1 में उसे ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। आइए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के घरेलू रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड में आखिरी एशेज सीरीज कैसी रही?
इंग्लैंड में आखिरी एशेज सीरीज साल 2019 में खेली गई थी जो 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। स्टोक्स की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में एक विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई थी। हालांकि, इंग्लैंड ने अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवा ली।
घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड
इंग्लैंड में मेजबान टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़त काफी रोचक रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने घर में कुल 171 टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड ने इनमें से 53 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 51 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 67 मैच ड्रॉ रहे। साल 2000 के बाद से इंग्लैंड के घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 मैच जीते हैं और 10 हारे हैं, जबकि 7 ड्रॉ रहे हैं।
घरेलू एशेज में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (सक्रिय क्रिकेटर)
जो रूट ने 15 घरेलू एशेज टेस्ट में 41.62 की औसत से 1,124 रन बनाए हैं। 180 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने 10 मैचों में 642 रन बनाए हैं और 19 विकेट लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 20 घरेलू एशेज टेस्ट में 84 विकेट लेकर अपना प्रभाव दिखाया है। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टेस्ट में 44 विकेट लिए हैं।
एशेज सीरीज के ओवरऑल रिकॉर्ड पर एक नजर
एशेज सीरीज के ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इंग्लैंड से कहीं अधिक भारी है। दोनों के बीच खेले गए 356 एशेज टेस्ट में से इंग्लैंड ने 110 जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 150 मैचों में जीत दर्ज की। इस बीच 96 टेस्ट ड्रॉ रहे। साल 2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड और भी शानदार रहा है। इस दौरान उसने 60 एशेज टेस्ट में से 33 जीते हैं और सिर्फ 17 हारे हैं।