एशेज सीरीज: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इन्हें मिली जगह
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होने जा रहा है। पहला टेस्ट 16 से 20 जून के बीच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इसमें डैन लॉरेंस, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड को जगह नहीं मिली है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइन इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन। बेन डकेट और जैक क्रॉली को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया गया है। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, कप्तान बेन स्टोक्स और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के कंधों पर रहेगी। गेंदबाजी की कमान मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन संभालेंगे।