एशेज 2023: सीरीज में दांव पर होंगे ये अहम रिकॉर्ड्स, जानिए रोचक आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में शुक्रवार से 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज शुरू हो चुकी है। मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इंग्लिश टीम पिछले एक साल से अलग ही लय के साथ खेल रही है। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हाल ही में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की ट्रॉफी हासिल की थी। एशेज सीरीज में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे जो टूट सकते हैं।
संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं ब्रुक
हैरी ब्रुक एजबेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में 1,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों की 11 पारियों में इंग्लैंड के लिए 81.80 की औसत से 818 रन बनाए हैं। उन्होंने 99.03 की स्ट्राइक रेट से 4 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 186 रन रहा है। टेस्ट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड हर्बर्ट सटक्लिफ और एवर्टन वीक्स (12-12 पारी) के नाम दर्ज हैं।
संयुक्त रूप से सबसे तेज 9,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 9,000 रनों का आंकड़ा छूने के लिए 53 रनों की जरूरत है। वह इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा की बराबरी करते हुए 172 पारियों में यह कारनामा कर सकते हैं। रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) के बाद स्मिथ इस मुकाम को छूने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे।
इन उपलब्धियों पर होगी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की नजर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में अब तक 685 विकेट लिए हैं। वह 700 विकेटों के आंकड़े तक पहुंचने से सिर्फ 15 विकेट दूर हैं। क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी तेज गेंदबाज ने इतने विकेट नहीं लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक 582 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह 600 विकेट के आंकड़े से 18 कदम दूर हैं। एंडरसन के बाद ब्रॉड 600 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
एशेज में 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं ब्रॉड
ब्रॉड ने अब तक एशेज में 29.05 की औसत से 131 विकेट लिए हैं। एशेज में वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ओवरऑल सूची में उनका चौथा नंबर है। ब्रॉड को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए 19 विकेट चाहिए। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ (157) के बाद 150 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (195) सूची में पहले नंबर पर हैं।