एशेज 2023: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले में गुरुवार से आमने-सामने होंगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुरुआती दोनों टेस्ट जीते हैं। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट क्रिकेट में 360 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 152 मैचों में जीत दर्ज की है और इंग्लैंड 111 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच 97 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। कंगारू टीम ने केनिंग्टन ओवल पर इंग्लैंड के विरुद्ध 38 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में उन्हें जीत और 17 में हार का सामना किया है। इनके अलावा 14 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
कैसी रहेगी केनिंग्टन ओवल की पिच?
ओवल की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मौके रहेंगे। मैच के चौथे दिन से पिच के टूटने की संभावना है और ऐसे में स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है। शुरुआत के ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग और रफ्तार मिलती है। दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इसका फायदा उठाना चाहेंगे। आखिरी दिनों में मोईन खतरनाक साबित हो सकते हैं। बल्लेबाजों को यहां थोड़ा संभलकर खेलना होगा।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
ओवल में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के सभी पांचों दिन बारिश का खतरा मंडरा रहा है। यहां का तापमान 16-22 डिग्री के आसपास होगा जो अब तक खेले गए मैचों में सबसे अधिक ठंडा है। पहले 3 दिनों में बारिश होने की संभावना ज्यादा है। हालांकि, चौथे दिन मौसम साफ रह सकता है। मैच के आखिरी दिन भी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि चौथा टेस्ट मैच बारिश के कारण ही ड्रॉ पर समाप्त हो गया था।
इन खिलाड़ियों ने ओवल मैदान पर किया है कमाल
स्मिथ ने यहां पर 7 पारियों में 91.00 की औसत के साथ 546 रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले सक्रिय बल्लेबाज हैं। रूट ने यहां पर 16 पारियों में 44.80 की औसत से 672 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। ब्रॉड ने यहां 31.39 की औसत के साथ 41 विकेट लिए हैं। अनुभवी एंडरसन ने इस मैदान पर 15 टेस्ट में 49 विकेट लिए हैं।