LOADING...
एशेज सीरीज 2025-26: माइकल नेसेर ने पहली बार लिया टेस्ट में 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 
माइकल नेसेर ने शानदार गेंदबाजी की

एशेज सीरीज 2025-26: माइकल नेसेर ने पहली बार लिया टेस्ट में 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े 

Dec 07, 2025
02:00 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में माइकल नेसेर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इस गेंदबाज ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा किया है। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 241 रन पर समाप्त हो गई। कंगारू टीम को जीत के लिए केवल 65 रन का लक्ष्य मिला। ऐसे में आइए नेसेर की गेंदबाजी और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही नेसेर की गेंदबाजी 

नेसेर ने 16.2 ओवर गेंदबाजी की और 2 मेडन के साथ 42 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी रेट 2.60 की रही। उन्होंने जैक क्रॉली (44), ओली पोप (26), बेन स्टोक्स (50), विल जैक्स (41) और ब्रायडन कार्स (7) को अपना शिकार बनाया। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर गेंदबाजी की थी और 3 मेडन के साथ 43 रन देकर 1 विकेट लिए थे। उनकी इकॉनमी 3.10 की रही थी।

करियर

ऐसा रहा है नेसेर का टेस्ट करियर 

नेसेर ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ही खेला था। उन्होंने अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 6 पारियों में 15.53 की उम्दा औसत के साथ 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मुकाबले में आया है। इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 2 मैच की 4 पारियों में 18.25 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।

Advertisement

घरेलू

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा है नेसेर का प्रदर्शन 

नेसेर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। इस खिलाड़ी ने अब तक 116 मुकाबले खेले हैं और इसकी 205 पारियों में 23.73 की औसत से 413 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 20 बार 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/32 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 72 मैच की 69 पारियों में 33.47 की औसत से 88 विकेट लिए हैं।

Advertisement

जीत

पहले टेस्ट में 8 विकेट से मिली ऑस्ट्रेलिया को जीत 

इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 511 रनों का विशोल स्कोर बना दिया। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई और सिर्फ 241 रन ही बना पाई। एकमात्र अर्धशतकीय पारी (50) बेन स्टोक्स ने खेली। गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से जीत मिली। कंगारू टीम ने 65 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ उसने 2-0 से सीरीज में बढ़त ले ली।

Advertisement