एशेज 2023: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा झटका, स्टीव स्मिथ हुए चोटिल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है।
टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई है। नेट्स में बल्लेबाजी करने के दौरान उनकी अंगुलियों में चोट आई है।
फिजियो ने उनसे बात की और चोट के बाद उन्हें बल्लेबाजी करने से मना कर दिया। वह पहला मुकाबला खेलेंगे या नहीं, अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं है।
बाहर
क्यों ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम हैं स्मिथ?
स्मिथ मध्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। अभी हाल ही में खत्म हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जब ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 3 विकेट गिर गए थे, तब उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को परेशानी से निकाला।
उन्होंने 268 गेंद का सामना किया और 121 रन की पारी खेली। यहीं से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच में पकड़ बनाई और टीम को फाइनल मुकाबले में 209 रन से जीत मिली।
बल्ला
इंग्लैंड में खूब चलता है स्मिथ का बल्ला
अगर स्मिथ पहले टेस्ट से बाहर होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ी परेशानी होगी। स्मिथ इंग्लैंड में शानदार बल्लेबाजी करते हैं।
उन्हें स्विंग होती गेंदों का सामना करने में महारथ हासिल है। इंग्लिश सरजमीं पर उन्होंने 17 टेस्ट खेले हैं। इसकी 32 पारियों में 60.70 की उम्दा औसत के साथ 1,882 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 215 रन है।
उन्होंने 7 शतक और 7 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 60.18 की रही है।
एशेज
साल 2019 की एशेज सीरीज में छा गए थे स्मिथ
इंग्लैंड में आखिरी एशेज सीरीज साल 2019 में खेली गई थी। इस सीरीज में स्मिथ का बल्ला आग उगल रहा था। उन्होंने 110.57 की धमाकेदार औसत के साथ 774 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने 3 शतक लगाए थे। एक तरफ जहां डेविड वार्नर जैसे धाकड़ बल्लेबाज पूरी सीरीज के दौरान संघर्ष करते नजर आए थे, स्मिथ ने अपनी बल्लेबीज से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया था।
वार्नर ने उस सीरीज में सिर्फ 95 रन बनाए थे।
करियर
कैसा रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर?
स्मिथ ने अब तक 97 टेस्ट मैचों में 60.05 की शानदार औसत के साथ 8,947 रन बनाए हैं। कम से कम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल ब्रैडमैन (99.94) का औसत ही स्मिथ से बेहतर है।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे अधिक शतक केवल रिकी पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) ने ही बनाए हैं। किसी अन्य सक्रिय क्रिकेटर के खाते में उनसे अधिक टेस्ट शतक नहीं हैं।