
एशेज 2023: मिचेल स्टार्क के कैच लेने पर हुआ विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला
क्या है खबर?
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बड़ा विवाद देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का कैच पकड़ा।
उन्हें मैदान के अंपायर द्वारा आउट करार दिया गया, लेकिन रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया और वह वापस बल्लेबाजी करने आ गए।
आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों डकेट को नॉट आउट करार दिया गया और यह पूरा मामला क्या है?
घटना
क्या है पूरा मामला?
चौथे दिन के खेल का आखिरी सत्र चल रहा था। कैमरून ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने डकेट को शॉर्ट गेंद डाली और डकेट ने अपर कट शॉट खेल दिया।
गेंद उनके बल्ले से लगकर फाइन लेग क्षेत्र में चली गई, लेकिन वहां खड़े स्टार्क ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया।
उन्होंने कैच तो शानदार पकड़ा, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद गेंद घास से स्पर्श करती नजर आ रही थी। स्टार्क की उंगली भी गेंद के नीचे नहीं थी।
आउट
मराइस इरास्मस ने दिया डकेट को नॉटआउट
डकेट को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और मैदानी अंपायरों ने रोका। इसके बाद तीसरे अंपायर मराइस इरास्मस ने कई रिप्ले देखने और विचार विमर्श करने के बाद डकेट के पक्ष में फैसला सुना दिया।
उनके इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी हैरान नजर आए। कप्तान पैट कमिंस को मैदानी अंपायरों के साथ गंभीर बातचीत करते हुए भी देखा गया।
बाद में क्रिकेट के नियम बनाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इस कैच को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया।
नियम
MCC ने क्या कहा?
MCC ने इस कैच को लेकर स्पष्ट किया है कि स्टार्क का कैच वैध नहीं था, क्योंकि उनका गेंद पर पूरा नियंत्रण नहीं था।
MCC के नियम 33.3 में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कैच तभी पूरा होता है जब फिल्डर का गेंद और उसकी गति पर पूरा नियंत्रण हो।
स्टार्क कैच पकड़ने के बाद फिसल रहे थे और तभी गेंद जमीन से रगड़ खा गई। इसलिए डकेट को नॉट आउट करार दिया गया।
ICC
कैच को लेकर क्या है ICC का नियम?
कैच को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का नियम पूरी तरह से स्पष्ट है।
ICC के नियम के मुताबिक, कैच लेते वक्त अगर गेंद फील्डर के हाथों में हो और उसका हाथ भले ही जमीन को छू रहा हो उसे वैध माना जाएगा।
इसके अलावा गेंद शरीर के किसी हिस्से से चिपक जाए या फंस जाए तो भी उसे कैच माना जाएगा। अगर गेंद जमीन को छू जाती है तो बल्लेबाज को आउट नहीं माना जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें कैच का वीडियो
Well then...
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2023
What do we think of this one? 👀
Cleary grounded 😉 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/bPHQbw81dl
दिग्गज
दिग्गजों ने कैच को लेकर क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने इस फैसले को गलत बताया है।
उन्होंने BBC से कहा, "यह सबसे बड़ा बकबास है। स्टॉर्क ने गेंद पर नियंत्रण पा लिया था। यदि डकेट आउट नहीं हैं तो अब तक लिया गया कोई भी अन्य कैच नॉट आउट होना चाहिए।"
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने इस कैच को सही करार दिया। उन्होंने स्टार्क के पक्ष में ट्वीट कर लिखा, "ये कैसे नॉट आउट हो सकता है।"