जो रूट 2021 से बना चुके हैं 3,300 रन, अन्य बल्लेबाज 2,000 तक भी नहीं पहुंचे
क्या है खबर?
इंग्लैंड ने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एशेज सीरीज के पहले ही मुकाबले में अपनी निरंतरता को जारी रखते हुए शानदार पारी खेली।
रूट ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले ही दिन 152 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
इंग्लैंड ने पहले ही दिन 393/8 रन पर अपनी घोषित कर दी। वैसे रूट साल 2021 से ही शानदार लय में चल रहे हैं और अन्य बल्लेबाजों से कहीं आगे हैं।
रिपोर्ट
2021 से शानदार लय में हैं रूट
दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ने साल 2021 से अब तक 34 टेस्ट में 58.91 की औसत से 3,299 रन बनाए हैं।
इस अवधि में किसी अन्य बल्लेबाज ने 2,000 से अधिक टेस्ट रन भी नहीं बनाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इस अवधि में 13 शतक और 9 अर्द्धशतक भी लगाए हैं।
कोई अन्य बल्लेबाज इस अवधि में 8 टेस्ट शतक भी नहीं लगा पाया है। यह आंकड़े रूट की महानता को दर्शाते हैं।
रिपोर्ट
मैकुलम के मार्गदर्शन में रूट के आंकड़े
इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाजों की तरह रूट ने भी ब्रेंडन मैकुलम के टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ही आक्रामक बल्लेबाजी की है।
मैकुलम के मार्गदर्शन में रूट ने अब तक 14 टेस्ट में 68.5 की प्रभावशाली औसत और 76.11 की स्ट्राइक रेट से 1,233 रन बनाए हैं।
मैकुलम के कोच बनने से पहले उनका क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मट में औसत 54.65 का था।
रिपोर्ट
सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे सबसे शतक रूट के नाम
रूट ने शुक्रवार को अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जमाया था। वह एलिस्टेयर कुक (33) के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले दूसरे अंग्रेज हैं।
इस बल्लेबाज ने टेस्ट शतकों के मामले में मैथ्यू हेडन और शिवनारायण चंद्रपॉल की भी बराबरी कर ली है।
सक्रिय बल्लेबाजों में केवल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (31) के नाम ही रूट से अधिक टेस्ट शतक हैं। रूट अब तक एजबेस्टन में 71.54 की औसत से 787 टेस्ट रन बना चुके हैं।
रिपोर्ट
एशेज सीरीज में रूट का प्रदर्शन
एशेज सीरीज में रूट के आंकड़े काफी जबरदस्त रहे हैं। वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 के उच्चतम स्कोर के साथ 4 शतक और 16 अर्धशतक जमा चुके हैं।
इंग्लिश बल्लेबाज अब तक 30 एशेज टेस्ट में 41.03 की औसत से 2,134 रन बनाए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में केवल स्मिथ (3,044) के उनसे अधिक एशेज रन हैं।
रूट ने 16 घरेलू एशेज टेस्ट में 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 1,242 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी
रूट ने अब तक 131 टेस्ट में 50.78 की शानदार औसत के साथ 11,122 रन बनाए हैं।
वह इंग्लैंड के लिए इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और केवल कुक (12,472) से पीछे हैं।
किसी अन्य सक्रिय क्रिकेटर के पास 9,000 टेस्ट रन भी नहीं हैं। स्मिथ (8,947) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में केवल स्मिथ ने ही रूट से अधिक टेस्ट शतक जमाए हैं।