एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: टॉड मर्फी ने इंग्लैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
एशेज 2023 के 5वें टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरी पारी में 395 रन पर ऑलआउट हो गई। इसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाज टॉड मर्फी ने 4 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी 2 विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह उनका सर्वश्रेष्ठ और टेस्ट करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सीरीज के तीसरे टेस्ट में उन्होंने 1 विकेट लेने के साथ 24 रन बनाए और आखिरी टेस्ट में 34 रन बनाए थे।
मर्फी ने भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू
9 फरवरी, 2023 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ नागपुर में टेस्ट डेब्यू करने वाले मर्फी ने अपने करियर में अब तक 6 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उन्होंने करीब 26 की औसत और 3.05 की इकॉनमी से 21 विकेट झटके हैं। साथ ही 104 रन भी बनाए हैं। 13 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 23 पारियों में उन्होंने 44 विकेट, 14 लिस्ट-A मैचों में 12 विकेट और 10 टी-20 की 9 पारियों में 9 विकेट लिए हैं।