एशेज 2021-22: मेलबर्न के मैदान के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर बढ़त बनाई हुई है। तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया का MCG में प्रदर्शन अच्छा रहा है और तीसरा टेस्ट जीतकर मेजबान टीम सीरीज जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम अच्छी वापसी की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी। इस बीच MCG के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं 28 टेस्ट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच MCG में कुल 56 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 28 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने 20 में जीत हासिल की है। इसके अलावा आठ टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने यहां आखिरी बार 2010 में टेस्ट जीता था। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 123 टेस्ट में से 64 मैच जीते हैं और 32 टेस्ट में हार (17 ड्रा) मिली है।
MCG में जमकर चला है ब्रैडमैन का बल्ला
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने यहां MCG में 128.53 की अविश्वसनीय औसत से सबसे अधिक (1,671) रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने नौ शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। रिकी पोंटिंग (1,338), स्टीव वॉ (1,284), एलन बॉर्डर (1,272), ग्रेग चैपल (1,257), जैक हॉब्स (1,178), मैथ्यू हेडन (1,103) और डब्ल्यूएम लॉरी (1,023) ने यहां 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। इंग्लैंड की टीम से हॉब्स यहां पर शीर्ष स्कोरर हैं।
डेनिस लिली ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
डेनिस लिली ने MCG में सबसे ज्यादा 82 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 16.48 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने MCG में 56 विकेट लिए हैं और उस मैदान में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। सक्रिय गेंदबाजों में नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 34 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के लिए सिडनी बार्न्स MCG में सबसे सफल गेंदबाज (35 विकेट) हैं।
दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर
2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 624/8 (पारी घोषित) का स्कोर बनाया जो कि इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर है। MCG में 600 का स्कोर कुल तीन बार बना है और ऐसा करने वाली एकमात्र टीम ऑस्ट्रेलिया है। यहां इंग्लैंड का शीर्ष स्कोर 589 है, जो उन्होंने 1912 में बनाया था। दक्षिण अफ्रीका के नाम इस मैदान पर सबसे कम स्कोर (1932 में 36 और 45) का रिकॉर्ड दर्ज है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जेएचडब्ल्यू फिंगलटन और ब्रैडमैन ने यहां सबसे बड़ी साझेदारी (346 बनाम इंग्लैंड, 1937) की है । इंग्लैंड के लिए हॉब्स और डब्ल्यू रोड्स ने 1912 में पहले विकेट के लिए 323 रन जोड़े हैं।