Page Loader
अफगानिस्तान ने फिर लिया चौंकाने वाला फैसला, अब राशिद की जगह असगर अफगान को बनाया कप्तान

अफगानिस्तान ने फिर लिया चौंकाने वाला फैसला, अब राशिद की जगह असगर अफगान को बनाया कप्तान

Dec 11, 2019
05:17 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने एक बार फिर सभी को चौंकाने वाला फैसला किया है। ACB ने अब राशिद खान की जगह एक बार फिर सीनियर बल्लेबाज़ असगर अफगान को तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया है। अफगान इससे पहले भी तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं। अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में अफगान ही टीम के कप्तान थे। लेकिन 2019 विश्व कप से ठीक से पहले अफगान को कप्तानी से हटा दिया गया था।

कप्तान

इससे पहले तीनों फॉर्मेट में राशिद खान थे अफगानिस्तान के कप्तान

गौरतलब है कि 2019 क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लेग स्पिनर राशिद खान को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया था। राशिद से पहले ऑलराउंडर गुलाबदीन नईब वनडे, राशिद खान टी-20 और स्टाइलिश बल्लेबाज़ रहमत शाह टेस्ट टीम के कप्तान थे। राशिद की कप्तानी में ही अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टेस्ट जीता था।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

इससे पहले भी तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान के कप्तान रह चुके हैं असगर अफगान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी असगर अफगान तीनों फॉर्मेट में अफगानिस्तान टीम के कप्तान रह चुके हैं। अफगान एक टेस्ट, 56 वनडे और 46 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के पहले टेस्ट मैच में असगर ही अफगानिस्तान टीम के कप्तान थे। असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 37 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और 31 वनडे मैच जीते हैं।

प्रदर्शन

राशिद खान की कप्तानी में इस तरह रहा था अफगानिस्तान का प्रदर्शन

2019 विश्व कप के बाद राशिद की कप्तानी में ही अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली जीत हासिल की थी। इसके साथ ही राशिद चार वनडे और चार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी अफगानिस्तान के कप्तान थे। राशिद की कप्तानी में अफगानिस्तान को दो टी-20 और एक वनडे में जीत मिली थी। असगर अफगान ही अफगानिस्तान के अब तक के सबसे सफल कप्तान रहे हैं।

करियर

असगर अफगान का अंतर्राष्ट्रीय करियर

2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले असगर अफगान के नाम चार टेस्ट में 35.57 की औसत से 249 रन हैं। टेस्ट में अफगान के नाम चीन अर्धशतक हैं। वनडे क्रिकेट में अफगान के नाम 111 मैचों में 24.48 की औसत से 2,399 रन हैं। वनडे में अफगान ने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के 66 मैचों में अफगान ने 20.41 की औसत से 1,143 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।