ला-लीगा: बार्सिलोना को मिला अपना सबसे युवा गोलस्कोरर, ओसासुना के खिलाफ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ
बीती रात खेले गए ला-लीगा मुकाबले मेें बार्सिलोना को ओसासुना के खिलाफ 2-2 का ड्रॉ खेलना पड़ा था। एक बार फिर स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी मैदान में नहीं उतर सके, लेकिन बार्सिलोना के लिए युवा अंसू फाटी ने रिकॉर्ड गोल दागा। सब्सीच्यूट के तौर पर आने वाले फाटी ने ना केवल बार्सिलोना के लिए मैच बचाया बल्कि वह बार्सिलोना के लिए गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने।
ला-लीगा गोल दागने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने फाटी
रियल बेटिस के खिलाफ बार्सिलोना की जीत के दौरान सीनियर टीम डेब्यू करने वाले फाटी ने इस मुकाबले में बार्सिलोना को हार से बचाया। सब्सीच्यूट के तौर पर मैदान में आने वाले फाटी ने बार्सिलोना के लिए गोल दागते हुए स्कोर बराबर किया। इसके साथ ही वह (16 साल और 304 दिन) ला-लीगा में गोल दागने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
2008-09 के बाद बार्सिलोना की सबसे खराब शुरुआत
इस सीजन ला-लीगा की डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेल रही बार्सिलोना के लिए शुरुआत काफी निराशाजनक रही है। बार्सिलोना नेे अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें 1 जीत, 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ उन्हें 4 प्वाइंट हासिल हुए हैं। सीजन के पहले 3 मैचों से 4 प्वाइंट हासिल करके उन्होंने 2008-09 में किए गए सबसे खराब शुरुआत के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
मेसी की गैरमौजूदगी में एक बार फिर बार्सिलोना ने झेली परेशानी
लियोनल मेसी इस सीजन अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं और उनकी गैरमौजूदगी में टीम लगातार संघर्ष कर रही है। लुइस सुआरेज भी चोटिल हैं और ऐसे में ओस्मान डेम्बेले और एंटोइन ग्रीज़मन से काफी उम्मीदें हैं। बेटिस के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो अब तक बार्सा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। शुरुआत में ही टीम ने दिखा दिया है कि मेसी के बिना उन्हें तकलीफ होने वाली है।
अफ्रीका से होते हुए स्पेन आए हैं फाटी
फाटी का जन्म अफ्रीकी देश गुइनिया बिस्साउ में 31 अक्टूबर, 2002 को हुआ था, लेकिन 6 साल की उम्र में ही वह अपने परिवार के साथ स्पेन चले आए थे। 10 साल की उम्र में फाटी ने 2012 में बार्सिलोना की अकादमी ज्वाइन की और फिर इसी साल जुलाई में उन्होंने क्लब के साख 2022 तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। रिजर्व टीम के साथ खेले बिना ही उन्हें फर्स्ट टीम डेब्य़ू करने का मौका मिला था।