
IPL 2020: चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हुए दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा
क्या है खबर?
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इस सीजन अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।
आज रात उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेलना है और उससे पहले ही उन्हें एक बड़ा झटका लग गया है।
दरअसल कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ अंगुली में चोट लगने के बाद अब टीम के सबसे सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
चोट
राणा का कैच लेने की कोशिश में लगी थी मिश्रा को चोट
शारजाह में खेले गए मैच में DC ने KKR को 229 रनों का लक्ष्य दिया था।
मैच में अपने पहले ओवर में ही अमित मिश्रा ने नितीश राणा का कैच लपकने की कोशिश की, लेकिन अंगुली में चोट लगा बैठे।
मिश्रा ने इसके बाद एक और ओवर फेंका जिसमें उन्होंने शुभमन गिल का अहम विकेट भी चटकाया।
हालांकि, इन दो ओवर्स के बाद मिश्रा दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं आए थे।
अक्षर पटेल
अक्षर करेंगे टीम में वापसी
मिश्रा ने इस सीजन खेले तीन मैचों में तीन विकेट हासिल किए थे और उनके बाहर होने के बाद एक बार फिर से अक्षर पटेल की टीम में वापसी होगी।
अक्षर ने KKR के खिलाफ मुकाबले के अलावा बाकी के तीनों मैच खेले हैं।
उन्होंने सीजन के पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अक्षर ने अपने चार ओवर्स में एक मैच में 14 रन देकर एक और दूसरे में 18 रन देकर एक विकेट लिए थे।
उपलब्धि
लीग में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मिश्रा
150 मैचों में 160 विकेट के साथ मिश्रा लीग में सबसे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर हैं।
वह लसिथ मलिंगा (170) के बाद लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
इस सीजन मलिंगा के नहीं खेल रहे होने के कारण मिश्रा के पास लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका था।
फिलहाल पीयूष चावला (156) के पास मिश्रा से आगे निकलने का मौका होगा।
क्या आप जानते हैं?
150 मैच खेलने वाले चौथे स्पिनर हैं मिश्रा
KKR के खिलाफ मैच के दौरान मिश्रा ने अपने 150 IPL मैच पूरे किए थे। वह 150 मैच खेलने वाले केवल चौथे स्पिनर और कुल मिलाकर 14वें क्रिकेटर बने थे।