पाकिस्तान के अंपायर अलीम दार ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट में आपने अक्सर क्रिकेटरों को ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ते और अपने नाम करते देखा होगा। लेकिन आज क्रिकेट में किसी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि एक अंपायर ने इतिहास रचा है। दरअसल, पाकिस्तान के अलीम दार ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अलीम दार ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में अंपायरिंग के लिए मैदान पर आते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
स्टीव बकनर को पीछे छोड़ अलीम दार ने अपने नाम किया रिकॉर्ड
51 वर्षीय अलीम दार ने वेस्टइंडीज के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 1989 से 2009 तक अंपायरिंग करने वाले बकनर ने 128 टेस्ट में अंपायरिंग की थी। वहीं दार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में 129वीं बार अंपायरिंग करने मैदान पर उतरे। बता दें कि दार जल्द ही सबसे ज्यादा वनडे मैचों में अपंयारिंग करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।
वनडे में इतिहास रचने से तीन कदम दूर हैं अलीम दार
बता दें कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दार जल्द ही सबसे ज्यादा वनडे मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दार अब तक 207 वनडे मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं और वह अब दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन से मात्र दो मैच ही दूर हैं। कर्टजन ने अब तक सबसे ज्यादा 209 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है।
लारा की 400* वाली पारी और अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच 434 वाले वनडे में अंपायर थे दार
ICC ने दार के हवाले से लिखा है, "मैंने जब अपना अंपायरिंग करियर शुरू किया था तब इस मुकाम तक पहुंचने के बारे में नहीं सोचा था। स्टीव बकनर मेरे आदर्श हैं। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैं उनसे ज्यादा टेस्ट में अंपयारिंग करने जा रहा हूं।" उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली रहा कि ब्रायन लारा की 400 रनों की नाबाद पारी और दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया 434 के स्कोर वाला वनडे मैच देख सका।"
अलीम दार का अंपायरिंग करियर
अलीम दार अपने करियर में 129वें टेस्ट में अंपायरिंग कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने 207 वनडे और 46 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की है। दार पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं और वह बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी थे।