साउथ अफ्रीका सीरीज़ से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह बोले- जबरदस्त वापसी करूंगा
भारतीय गेंदबाज़ी की बैक-बोन माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह को घरेलू सरज़मीन पर क्रिकेट के सबसे प्रारंभिक फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेलने के लिए अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले ही बुमराह चोटिल हो गए हैं और उनकी जगह तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज़ से बाहर होने के बाद बुमराह ने सोशल मीडिया पर वापसी का संदेश दिया।
गांधी-मंडेला सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह- BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जसप्रीत बुमराह की चोट की जानकारी देते हुए कहा, "बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का फ्रैक्चर है और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज से बाहर हो गए हैं।" BCCI ने आगे कहा, "बुमराह की चोट की जानकारी के बारे में रोजमर्रा की जांच में पता चला। अब वह NCA में अपनी चोट पर काम करेंगे और BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।"
शानदार फॉर्म में चल रहे थे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट के सिर्फ नौ मैचों में 48 विकेट लेने वाले बुमराह ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा (18) विकेट लिए थे। वहीं विश्व कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भी बुमराह ने अपने इस प्रदर्शन को जारी रखा और एक हैट्रिक समेत कुल 13 विकेट अपने नाम किए।
बुमराह ने फैंस को दिया ये संदेश
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ से बाहर होने के बाद भी बुमराह ने अपने शानदार ट्वीट से फैंस का दिल जीत लिया है। बुमराह ने अपनी चोट को लेकर ट्वीट में लिखा, "चोट लगना खेल का एक हिस्सा है। मुझे ठीक होने को लेकर आपने जो शुभकामनाएं दी हैं उसका मैं आभारी हूं। मैं जबरदस्त वापसी करूंगा।" बता दें कि इसके बाद भारत को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।
बुमराह का फैंस को संदेश
बांग्लादेश के खिलाफ वापसी कर सकते हैं बुमराह
बता दें कि इस सीरीज़ के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ भी अपने घर में तीन मैचों टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ में बुमराह वापसी कर सकते हैं। टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली) दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट) तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर) टेस्ट सीरीज़ के मैच पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर) दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)