UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, इब्राहिम जादरान करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा की।
पीठ की चोट से उबर रहे नियमित टी-20 कप्तान राशिद खान इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में इब्राहिम जादरान को टीम की कमान सौंपी गई है।
सीरीज की शुरुआत 29 दिसंबर से होगी और आखिरी मुकाबला 2 जनवरी को खेला जाएगा। सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
हेड टू हेड
अफगानिस्तान का पलड़ा भारी
अफगानिस्तान और UAE के बीच अब तक 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से अफगानिस्तान ने 7 में जीत दर्ज की है। 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
UAE में दोनों टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7 बार आमना-सामना हुआ। यहां पर अफगान टीम का पलड़ा भारी रहा है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने UAE में 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर UAE घर में सिर्फ 1 मैच जीती है।
टीम
सीरीज के लिए दोनों टीमें
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, दरविश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम और कैस अहमद।
UAE क्रिकेट टीम: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अली नसीर, अयान अफजल खान, बासिल हमीद, ध्रुव पराशर, खालिद शाह, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जुनैद सिद्दीकी, नीलांश केसवानी, ओमिद रहमान, राजा अकिफुल्ला, समल उदावथ, तनिष सूरी और वृत्या अरविंद।