भारत, न्यूज़ीलैंड और अफ्रीका को पीछे छोड़, अफगानिस्तान ने सिर्फ दूसरे टेस्ट में दर्ज की जीत
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज़ में एक ही मैच खेला जाना था। जिसे अफगानिस्तान ने जीत कर इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। आयरलैंड से मिले 147 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
25वें टेस्ट में भारत को मिली थी पहली जीत
सिर्फ दूसरे ही टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली अफगानिस्तान तीसरी टीम बन गई है। अफगानिस्तान से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान ने अपने दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज की थी। क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे पहले ही टेस्ट में जीत मिली थी। आपको बता दें कि भारत को टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल करने के लिए 25 टेस्ट का इंतज़ार करना पड़ा था। वहीं न्यूज़ीलैंड को 45वें टेस्ट में पहली जीत मिली थी।
सिर्फ 2 रनों से अफगानिस्तान के लिए पहला शतक लगाने से चूके रहमत शाह
अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे रहमत शाह पहली पारी में अपने देश के लिए टेस्ट में पहला शतक लगाने से महज़ 2 रनों से चूक गए। रहमत शाह ने पहली पारी में 98 रनों की अहम पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी शाह ने 76 रनों की शानदार पारी खेली और अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका अदा की। मैच में 174 रन बनाने के लिए शाह को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज़ बने राशिद खान
ऑयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की दूसरी पारी में राशिद खान ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। राशिद ने पहली पारी में 20 रन देकर 2 और दूसरी पारी में 82 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके साथ ही राशिद खान क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज़ बन गए हैं। राशिद से पहले भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमर गुल, लसिथ मलिंगा, टिम साउथी, इमरान ताहिर और अजंता मेंडिस ये कारनामा कर चुके हैं।
पूरे मैच का लेखा-जोखा
अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में आयरलैंड पहले खेलते हुए 172 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद अफगानिस्तान ने पहली पारी में 314 रन बनाकर 142 रनों की विशाव बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में आयरलैंड ने 288 रन बनाकर अफगानिस्तान को 147 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरी पारी में एहसानुल्लाह जनत (65*) और रहमत शाह (76) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली।