बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 224 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान की यह दूसरी जीत है। इससे पहले अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराया था। अफगानिस्तान के नए कप्तान राशिद खान ने दोनों पारियों में 11 विकेट लेकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। राशिद ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए। जानिए मैच में बने रिकॉर्ड्स।
बांग्लादेश के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के खिलाफ हार के साथ ही बांग्लादेश के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, इस हार के साथ ही बांग्लादेश 10 अलग-अलग देशों से टेस्ट मैच हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।
राशिद खान ने रचा इतिहास, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने दूसरी पारी में भी छह विकेट लिए। वहीं इससे पहले राशिद ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक भी लगाया था। इस तरह बतौर कप्तान अपने पहले मैच में 10 विकेट और अर्धशतक लगाने वाले राशिद खान टेस्ट क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद ने तीसरी बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लिए। अभी तक कोई और अफगानी यह कारनामा नहीं कर पाया है।
टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने राशिद खान
राशिद खान (20 साल, 355 दिन) ने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान को शानदार जीत दिला दी। इसके साथ ही राशिद के नाम बतौर कप्तान सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच जीतने की रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
रहमत शाह ने अपने नाम किया यह रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहमत शाह ने इस टेस्ट की पहली पारी में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी शतकीय पारी के दौरान रहमत ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही रहमत शाह टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं पूर्व कप्तान अजगर अफगान ने दोनों पारियों में क्रमश: 92 और 50 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। ऐसा करने वाले वह पहले अफगानी बन गए हैं।
सिर्फ तीसरे टेस्ट में अफगानिस्तान ने दर्ज की दूसरी जीत
इस तरह अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पहली पारी में 342 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 205 रन ही बना सकी। इसके बाद दूसरी पारी में अफगानिस्तान ने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान (87) के अर्धशतक की बदौलत 260 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 173 रनों पर ही सिमट गई। राशिद खान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिला।