
ऋषभ पंत को लेकर एडम गिलक्रिस्ट का बड़ा बयान, कहा- धोनी बनने की कोशिश न करें
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी के सबसे बड़े उत्तराधिकारी माने जाने वाले ऋषभ पंत ने सीमित ओवर की क्रिकेट में अब तक विकेट के पीछे और बल्ले दोनों से खराब प्रदर्शन किया है।
पंत अपने इसी लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में भी पंत ने खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हुई।
इस बीच पंत को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने बड़ा बयान दिया है।
सलाह
एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय प्रशंसकों और पत्रकारों को दी ये खास सलाह
दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत को सलाह देते हुए कहा कि वह धोनी से जितना सीख सकते हैं, उतना सीखने की कोशिश करें। लेकिन उनके जैसा बनने की कोशिश न करें।
गिलक्रिस्ट ने कहा, "मैं भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों और पत्रकारों को सुझाव देना चाहुंगा कि पंत की तुलना धोनी से करने के बारे में भी न सोचे। क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे, तो वह उतना ही दबाव में रहेंगे।"
अनुभव
धोनी बनने की कोशिश न करें पंत- गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा, "मैं अपने अनुभव से पंत को समझा सकता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में महान विकेटकीपरों में शुमार इयान हीली की जगह आया था। वह एक ऐसे विकेटकीपर थे, जो लंबे समय तक शीर्ष पर रहे। मैं उनसे सीखता ज़रूर था, लेकिन कभी हीली बनने की कोशिश नहीं की। मैदान पर मैं अपने तरीके ही अपनाता था।"
उन्होंने आगे कहा, "पंत को भी धोनी से सीखना चाहिए और धोनी बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।"
प्रभावित
मैं ऑस्ट्रेलिया में पंत की बल्लेबाज़ी से प्रभावित हुआ था- गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पंत की बल्लेबाज़ी ने उन्हें खासा प्रभावित किया था। उन्होंने पंत की प्रतिभा की प्रशंसा भी की।
उन्होंने कहा, "मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत की बल्लेबाज़ी देखी है। वह अच्छा खिलाड़ी है। मेरी उसको यही सलाह होगी कि वह कड़ी से कड़ी मेहनत करे और जितना हो सके उतना सीखे, लेकिन धोनी बनने की कोशिश न करे। धोनी बनने की जगह वह ऋषभ पंत ही रहे।"
डे-नाइट टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया में भी डे-नाइट टेस्ट खेले भारतीय टीम- गिलक्रिस्ट
बता दें कि भारत 22 नवंबर से कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगा। गिलक्रिस्ट को उम्मीद है कि भारतीय टीम अगले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी डे-नाइट टेस्ट खेलने को तैयार होगी।
उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे पता है कि भारत को अगले साल टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेलनी है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि इस दौरे पर भारतीय टीम कम से कम एक डे-नाइट टेस्ट ज़रूर खेलेगी।"
करियर
महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ थे एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच 1996 में किया था। वहीं आखिरी मैच 2008 में खेला था।
टेस्ट क्रिकेट के 96 मैचों में गिलक्रिस्ट के नाम 47.60 की औसत से 5,570 रन हैं। साथ ही टेस्ट में गिलक्रिस्ट ने 416 डिस्मिसेल्स भी किए हैं।
वनडे के 287 मैचों में गिलक्रिस्ट के नाम 9,619 रन हैं। वनडे में गिलक्रिस्ट ने 472 डिस्मिसेल्स किए हैं। साथ ही टी-20 में गिलक्रिस्ट के नाम 272 रन और 17 डिस्मिसेल्स हैं।