एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा, 15 साल के करियर में इन पांच गेंदबाजों से लगा डर
क्या है खबर?
क्रिकेट जगत में मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में डेब्यू किया।
डिविलियर्स को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एंड्रयू साइमंड्स ने डेब्यू कैप सौंपी। इससे पहले एबी ने cricket.com.au से बातचीत में अपने करियर के दौरान सामना करने वाले पांच बेस्ट गेंदबाज़ों के नामों का खुलासा किया।
BBL के इस सीज़न में एबी ब्रिस्बेन हीट के लिए खेल रहे हैं।
बयान
शेन वॉर्न के सामने असहज महसूस करते थे एबी डिविलियर्स
डिविलियर्स ने अपने करियर के दौरान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज़ शेन वॉर्न का नाम लिया।
उन्होंने कहा, "शेन वॉर्न बेहतरीन गेंदबाज़ हैं, मैं कह सकता हूं कि वह शानदार हैं। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उनको खेला नहीं जा सकता।"
इसके बाद डिविलियर्स ने इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम लिया। लेकिन डिविलिर्स ने आगे यह भी कहा कि ब्रॉड के शुरुआती करियर में वह उन्हें खतरनाक नहीं मानते थे।
खुलासा
ब्रॉड ने मुझे काफी परेशान किया- डिविलियर्स
डिविलियर्स ने कहा, "ब्रॉड ने पिछले पांच सालों में काफी सुधार किया है। शुरुआत में मैं उन्हें ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं मानता था, लेकिन वक्त के साथ वह खतरनाक गेंदबाज़ बनते गए। हमने इंग्लैंड के खिलाफ जितनी भी सीरीज़ खेली, उसमें ब्रॉड ने मुझे काफी परेशान किया और मुझे आउट भी किया। लेकिन मैंने भी उनके खिलाफ बहुत रन बनाए। इसमें किसी एक का पलड़ा भारी नहीं हैं।"
इसके बाद डिविलियर्स ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ का नाम लिया।
अन्य गेंदबाज़
इन तेज़ गेंदबाज़ों के सामने भी हुई डिविलियर्स को परेशानी
डिविलियर्स ने आगे कहा, "कुछ तेज़ गेंदबाज़ों का नाम भी लूंगा। पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड। इन दोनों गेंदबाज़ों का तरीका एक जैसा ही है। इसलिए इस लिस्ट में हेजलवुड का नाम भी शामिल है।"
डिविलियर्स ने आगे पैट कमिंस का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में पैट कमिंस का नाम भी शामिल है।
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
वापसी
टी-20 विश्व कप से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन को देखते हुए एबी डिविलियर्स ने 2019 विश्व कप से पहले कप्तान फाफ डू प्लेसिस से वापसी के लिए बात की थी। लेकिन बोर्ड की तरफ से डिविलियर्स को कोई जवाब नहीं मिला था।
हाल ही में प्लेसिस ने कहा था कि वह चाहते हैं कि डिविलियर्स टी-20 विश्व कप खेलें।
अब डिविलियर्स ने भी वापसी के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि डिविलियर्स 2020 टी-20 विश्व कप खेल सकते हैं।
रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स के कुछ कभी न टूटने वाले रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।
डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 31 गेंदों में वनडे क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक बनाया था। उस मैच में डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर 149 रन बनाएं थे।
वनडे क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम सबसे तेज़ अर्धशतक (16 गेंद) और सबसे तेज़ 150 रन (64 गेंद) का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
करियर
ऐसा रहा है एबी डिविलियर्स का इंटरनेशनल करियर
दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट में एबी डिविलियर्स ने 50.66 की औसत से कुल 8,765 रन बनाए। जिसमें 2 दोहरे शतक, 22 शतक और 46 अर्द्धशतक शामिल हैं।
वहीं 228 वनडे मैचों में डिविलियर्स के नाम 53.50 की औसत से 9,577 रन हैं। जिसमें 25 शतक और 53 अर्द्धशतक शामिल हैं।
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टी-20 में डिविलियर्स ने 78 मैचों में 1,672 रन बनाएं हैं। टी-20 में डिविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 79 है।