बेन स्टोक्स टेस्ट में 5,000 रन, 150 विकेट और 100 कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज 2023 के आखिरी मुकाबले में बेन स्टोक्स ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्टोक्स टेस्ट में 5,000 रन, 150 विकेट और 100 कैच लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने जो रूट की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच लपकते ही यह रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स, इंग्लिश ऑलराउंडर इयान बॉथम और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक कैलिस यह कारनामा कर चुके हैं।
स्टोक्स ने 97 टेस्ट में बनाए 6,075 रन
सोबर्स ने 93 टेस्ट में 8,032 रन बनाए और 159 पारियों में 235 विकेट लिए थे। साथ ही 109 कैच भी पकड़े। बॉथम ने 102 टेस्ट में 5,200 रन बनाए और 168 पारियों में 383 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 120 कैच भी लपके। कैलिस ने 166 टेस्ट में 13,289 रन बनाए और 272 पारियों में 292 विकेट झटके थे। साथ ही 200 कैच भी लिए थे। स्टोक्स ने 97 टेस्ट में अ6,075 रन बनाए हैं और 197 विकेट लिए हैं।