चेन्नई सुपरकिंग्स के ये पांच खिलाड़ी शायद अगले IPL में नजर नहीं आएंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में पिछले साल उपविजेता रही चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) प्ले-ऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी। धोनी की अगुवाई में CSK अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही। इस सीजन CSK के स्क्वाड में 35 साल से ज्यादा उम्र के आठ खिलाड़ी थे। सीनियर खिलाड़ियों ने खास प्रदर्शन नहीं किया जो टीम की असफलता का मुख्य कारण बना। आइए जानते हैं CSK के पांच ऐसे खिलाड़ी जो अगले IPL में शायद नजर नहीं आएंगे।
इमरान ताहिर
पिछले IPL में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने वाले इमरान ताहिर को इस सीजन में ज्यादा मौके नहीं मिले। ताहिर ने इस सीजन में सिर्फ तीन मैच खेले और इस दौरान सिर्फ एक विकेट हासिल किया। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ताहिर इस समय 41 साल के हैं। ऐसे में CSK टीम प्रबंधन बतौर खिलाड़ी उनकी सेवाएं लेगा ऐसा लगता नहीं है। CSK के पास युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन पर भविष्य को लेकर निवेश किया जा सकता है।
शेन वॉटसन
बीते सोमवार को शेन वॉटसन के IPL से संन्यास लेने की खबरें चली थी, जिनको मंगलवार को उन्होंने कंफर्म कर दिया। ऐसे में उनके फैन्स उन्हें अगले सीजन में नहीं देख पाएंगे। CSK के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉटसन ने IPL के इस सीजन में 11 मैच खेले। उन्होंने लगभग 30 की औसत से 299 रन अपने नाम किए। इस बीच उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक लगाए। इस सीजन में वॉटसन बल्ले से अपनी निरंतरता बरकरार नहीं रख सके थे।
पीयूष चावला
पीयूष चावला IPL के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर में 156 विकेट लिए हैं। CSK ने पीयूष चावला को बड़ी धनराशि देकर अपने साथ शामिल किया था, लेकिन उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया। इस सीजन में पीयूष ने सात मैचों में 31.83 की औसत से सिर्फ छह विकेट हासिल किए। इस बीच उन्होंने 9.09 के इकॉनमी रेट से रन लुटाए। ऐसे खराब सीजन के बाद पीयूष के IPL करियर पर पूर्ण विराम लगता दिख रहा है।
मुरली विजय
मुरली विजय CSK के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। इस IPL सीजन में मुरली विजय ने सिर्फ तीन मैच खेले और 32 रन बनाए। खराब फॉर्म से जूझ रहे मुरली को CSK ने ज्यादा मौके नहीं दिए। वह इस सीजन में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके, जिसके बाद CSK ने युवा सैम करेन पर सफल दाव लगाया। अगर पिछले तीन IPL सीजन की बात करें तो मुरली ने सिर्फ छह मैच खेले हैं।
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने IPL 2020 की शुरुआत से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने कुछ व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए IPL से हटने का फैसला किया था। अनुभवी हरभजन ने अब तक अपने IPL करियर में 150 विकेट लिए हैं। इस सीजन में वह नहीं खेले हैं। इसके अलावा वह काफी समय से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। उम्र के इस पड़ाव में हरभजन का IPL करियर अब समाप्त होता नजर आ रहा है।