एशेज सीरीज इतिहास के 5 सवश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शनों के बारे में जानिए
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होनी है। सीरीज का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा। आखिरी बार 2021-2022 में इस ऐतिहासिक सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम किया था। इस बार इंग्लिश टीम अपने घर पर कंगारू टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बीच एशेज इतिहास के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
जिम लेकर (10/53)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जिम लेकर ने 1956 में एशेज सीरीज के दौरान मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट में इतिहास रच दिया था। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में सभी 10 विकेट ले लिए थे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उस पारी में उन्होंने अपने 51.2 ओवरों में 53 रन देते हुए सभी 10 विकेट लिए थे। इंग्लैंड ने वो टेस्ट पारी और 170 रनों से जीता था।
जिम लेकर (इंग्लैंड, 9/37)
इंग्लिश स्पिनर लेकर के ही नाम एशेज सीरीज का दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन का रिकॉर्ड दर्ज है। जिस मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लिए थे, उसकी ही पहली पारी में उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे। कंगारू बल्लेबाज उनकी फिरकी को समझने में नाकाम रहे थे। लेकर ने अपने 16.4 ओवर में 37 रन देते हुए 9 विकेट लिए थे। उनके अलावा 1 विकेट टोनी लॉक के खाते में गया था।
आर्थर मैले (ऑस्ट्रेलिया, 9/121)
साल 1921 में मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लेग ब्रेक गेंदबाज आर्थर मैले ने अविश्वनीय प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपने 47 ओवरों में 121 रन देते हुए 9 विकेट लिए थे। उनके अलावा 1 विकेट चार्ल्स केलवे ने लिया था। आर्थर की घातक गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 8 विकेट से जीता था। बता दें कि आर्थर ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड, 8/15)
साल 2015 की एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8 विकेट लेते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने 9.3 ओवरों में 15 रन देते 8 विकेट लिए थे। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में महज 60 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी। ब्रॉड ने दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट लिया था और इंग्लिश टीम ने वो मुकाबला पारी और 78 रन से जीता था।
फ्रैंक लेवर (ऑस्ट्रेलिया, 8/31)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के मध्यम गति के पूर्व तेज गेंदबाज फ्रैंक लेवर ने 1909 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 8 विकेट लिए थे। उन्होंने अपने 18.2 ओवरों में 31 रन देते हुए 8 विकेट लिए थे। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में 119 रन ही बना सकी थी। दूसरी पारी के दौरान लेवर सिर्फ 1 विकेट ही ले सके थे। वो मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।