
2003 विश्व कप खेलने वाले 13 भारतीय खिलाड़ी ले चुके हैं संन्यास, सिर्फ बचे हैं दो
क्या है खबर?
क्रिकेट जगत में जब भी 2003 विश्व कप की बात होती है, सौरव गांगुली की शानदार कप्तानी को जरूर याद किया जाता है।
भारत भले ही 2003 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हार गया था, लेकिन सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली उस भारतीय टीम ने इतिहास के जांबाज़ सेनानियों में अपना नाम बेशक दर्ज करा लिया था।
आप भी सोच रहे होंगे कि हम अचानक उन भावुक पलों को क्यों याद कर रहे हैं, तो बस पढ़िए पूरा लेख।
संन्यास
2003 विश्व कप के 13 भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा
आपको बता दें कि 2003 विश्व कप के भारतीय टीम के 15 खिलाड़ियों में से 13 खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
हाल ही में जब दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट को अलविदा कहा, तो एक बार फिर 2003 विश्व कप के उन सभी खिलाड़ियों की यादें ताज़ा हो गई, जिनपर यादों की धूल चढ़ चुकी थी।
गौरतलब है कि मोंगिया से पहले भारतीय टीम के सबसे बड़े योद्धा रहे युवराज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कहा था।
युवराज सिंह
युवराज के संन्यास पर हर क्रिकेट प्रेमी की आंखें हुई थी नम
युवराज को क्रिकेट से संन्यास लिए तीन महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन आज भी उन्हें पूर्व भारतीय क्रिकेटर लिखना दिल को गवारा नहीं हो रहा है।
युवराज ने इसी साल 10 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। युवी के संन्यास लेते ही ऐसा लगा था कि मानो भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत हो गया।
युवी ने भले ही संन्यास ले लिया है, लेकिन वह सदा ही भारतीय क्रिकेट के 'युवराज' रहेंगे।
जानकारी
2003 विश्व कप की भारतीय टीम
भारतीय टीम- सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़ (विकेटकीपर), युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, दिनेश मोंगिया, अजीत अगरकर, ज़हीर खान, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, संजय बांगर और पार्थिव पटेल (रिज़र्व विकेटकीपर)।
तारीख
जानिए किस खिलाड़ी ने कब लिया संन्यास
जवागल श्रीनाथ- मार्च, 2003
अनिल कुंबले- नवंबर, 2008
सौरव गांगुली- नवंबर, 2008
राहुल द्रविड़- मार्च, 2012
संजय बांगर- जनवरी, 2013
अजीत अगरकर- अक्टूबर- 2013
सचिन तेंदुलकर- नवंबर- 2013
अलविदा
इन तारीखों पर इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा
ज़हीर खान- अक्टूबर, 2015
वीरेंद्र सहवाग- अक्टूबर, 2015
आशीष नेहरा- दिसंबर, 2017
मोहम्मद कैफ- जुलाई, 2018
युवराज सिंह- जून, 2019
दिनेश मोंगिया- सितंबर, 2019
2003 विश्व कप
अब बचे हैं सिर्फ दो खिलाड़ी
गौरतलब है कि 2003 विश्व कप की भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों ने अभी तक क्रिकेट खेलना जारी रखा है। जिन दो क्रिकेटरों ने अब तक संन्यास नहीं लिया है, उनमें शामिल हैं हरभजन सिंह और पार्थिव पटेल।
39 वर्षीय हरभजन सिंह पिछले साल IPL में CSK के लिए खेलते नज़र आए थे। वहीं पार्थिव पटेल IPL के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं।
घरेलू क्रिकेट में गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल 15,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।