क्वारंटाइन से जुड़े मामले को लेकर एशेज दौरा मिस कर सकते हैं 10 इंग्लिश खिलाड़ी- रिपोर्ट
इस साल के अंत में इंग्लैंड को एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे के लिए दोनों क्रिकेट बोर्ड्स के बीच अभी कुछ आपसी सहमति होनी बाकी है। दरअसल इंग्लिश क्रिकेटर्स बॉयो बबल में कुछ छूट की उम्मीद कर रहे हैं। यदि खिलाड़ियों को यह छूट नहीं दी जाती है तो लगभग 10 खिलाड़ी यह दौरा मिस कर सकते हैं। खिलाड़ी दौरे पर अपने परिवार को साथ ले जाने की छूट चाहते हैं।
एशेज छोड़ सकते हैं लगभग 10 इंग्लिश खिलाड़ी
The Age की रिपोर्ट के मुताबिक यदि परिवार के यात्रा और क्वारंटाइन से संबंधित चीजों पर सहमति नहीं बन पाती है तो लगभग 10 इंग्लिश खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा छोड़ सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्वारंटाइन से जुड़े नियमों को लेकर कुछ खास प्रगति करती नहीं दिखी है और ऐसे में कई खिलाड़ी अपनी मांग पूरी नहीं होने को लेकर दौरा मिस करने के बारे में सोच रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में राज्य सरकारें लगा सकती हैं कड़ी पाबंदी
इस बात की चिंता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ऑस्ट्रेलिया की सरकार पर अधिक दबाव नहीं बन पा रहा है और कुछ राज्य स्वतः ही अपने यहां के नियम बना सकते हैं। इंग्लिश खिलाड़ियों के निकलने से पहले ही कुछ राज्य अपने यहां यात्रा पर पाबंदी लगा सकते हैं। हाल ही में बांग्लादेश से लौटे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं मिली थी और उन्हें होटल क्वारंटाइन से गुजरना पड़ा था।
कड़े क्वारंटाइन से परेशान हो चुके हैं खिलाड़ी
भले ही इंग्लिश बोर्ड को उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के परिवार को जाने की अनुमति दिला देंगे, लेकिन कड़ा क्वारंटाइन नियम सबसे बड़ी परेशानी बन सकती है। खिलाड़ी लगातार कड़े क्वारंटाइन में रहकर परेशान हो चुके हैं और वे नहीं चाहते हैं कि उन्हें और उनके परिवार को क्रिसमस के समय कड़े क्वारंटाइन में रहना पड़े। इसमें कितनी छूट मिलती है यह देखने वाली बात होगी।
काफी व्यस्त रहने वाले हैं इंग्लिश खिलाड़ी
भारत के खिलाफ चल रही वर्तमान टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही इंग्लिश खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए UAE जाएंगे। 13 और 14 अक्टूबर को उन्हें पाकिस्तान में दो टी-20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद 23 अक्टूबर से उनका UAE में टी-20 विश्व कप कार्यक्रम शुरु हो जाएगा। टी-20 विश्व कप समाप्त होते ही इंग्लिश खिलाड़ियों को एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया निकलना होगा। ये सभी मुकाबले बॉयो बबल में खेले जाएंगे।