
बदल जाएगा स्मार्टफोन फोटोग्राफी का अनुभव, शाओमी ला रही 100MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
क्या है खबर?
अभी तक आपने मोबाइल पर कितने मेगापिक्सल (MP) का कैमरा देखा है? शाओमी अपने कई स्मार्टफोन में 48MP कैमरा दे रही है। अब ये पुरानी बातें होने वाली है।
शाओमी के आगामी स्मार्टफोन में 100MP कैमरा होगा। जी हां, ठीक पढ़ा आपने, 100 मेगापिक्सल।
खास बात यह है कि यह किसी लीक या रिपोर्ट का दावा नहीं बल्कि कंपनी के इंडिया हेड ने इसकी जानकारी दी है।
आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
घोषणा
मनु कुमार जैन ने दी जानकारी
शाओमी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उनके ट्वीट के मुताबिक, 100MP का यह कैमरा 12,032 x 9,024 रिजॉल्यूशन की फोटो देगा।
कंपनी का दावा है कि इस कैमरे की मदद से यूजर अल्ट्रा-क्लियर फोटो ले पाएंगे।
इस कैमरे में 10X ऑप्टिकल जूम होगा। क्वालकॉम ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि वह 64MP और 108MP सेंसर को सपोर्ट करेगी।
शाओमी का यह कदम स्मार्टफोन कैमरा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा।
ट्विटर पोस्ट
शाओमी फोन में आएगा 100MP कैमरा
WHOA! #100MP camera 😮
— #MiFan Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 7, 2019
Yes, we've been working on 100MP camera flagship phone!
Beginning of 2019, we launched #48MP, today all flagships use it. We'll soon disrupt the market again with #64MP camera.
And then #100MP 📸
RT if you think this is absolutely crazy! 🤩 #Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/0trjCGiyWF
64MP
64MP कैमरा वाला फोन लॉन्च करेगी शाओमी
शाओमी का ब्रांड रेडमी जल्द ही 64MP कैमरा सेंसर वाला फोन लॉन्च करेगी।
कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी कि रेडमी भारत में साल के अंत तक 64MP कैमरा वाला फोन लाएगी।
अब कंपनी इस मामले में सबसे आगे जाकर 108MP कैमरा लाने की तैयारी कर रही है।
कुछ समय पहले रियलमी और सैमसंग ने भी ऐलान किया था कि वो 64MP रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन लाने की योजना बना रही है।
जानकारी
सैमसंग ने तैयार किया है 64MP सेंसर
रेडमी के आगामी स्मार्टफोन में लगने वाला 64MP कैमरा सैमसंग ने तैयार किया है। यह ISOCELL Bright GW1 सेंसर है और इसके सेंसर का साइज 1/1.7 इंच हैं। यह 48MP कैमरे में लगे सेंसर से 38 प्रतिशत बड़ा है।
रियलमी
रियलमी चीन में लॉन्च करेगी 64MP कैमरा
रियलमी 64MP कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन 15 अगस्त को चीन में लॉन्च करेगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इसका नाम रियलमी 5 रखा जाएगा।
सैमसंग की बात करें तो कंपनी अक्टूबर में गैलेक्सी A70S स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें 64MP का कैमरा होगा।
कंपनी ने पहले बताया था कि वह 2019 की दूसरी छमाही में इस फोन का मास प्रोडक्शन शुरू करने जा रही है।
देखना यह है कि बाकी कंपनियां कब इस रेस में शामिल होती हैं।