यह है दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन
क्या है खबर?
बाजार में पहले से हजारों मोबाइल फोन मौजूद हैं और हर महीने सैंकड़ों नए मोबाइल लॉन्च हो जाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या एंड्रॉयड स्मार्टफोन की होती है।
दुनिया में जितने मोबाइल बिकते हैं, उनमें से लगभग 80 प्रतिशत एंड्रॉयड फोन होते हैं। हो सकता है कि यह खबर आप एंड्रॉयड मोबाइल में ही पढ़ रहे हो।
इन सबके बीच क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में कौन सा एंड्रॉयड फोन सबसे लोकप्रिय है?
आइये, इसका जवाब जानते हैं।
एंड्रॉयड
ये है दुनिया का सबसे लोकप्रिय फोन
रिसर्च कंपनी Omdia की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन सैमसंग बनाती है।
कंपनी का Galaxy A10 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। बीते साल कंपनी ने पूरी दुनिया में तीन करोड़ Galaxy A10 स्मार्टफोन बेचे।
इस सूची में दूसरे नंबर पर सैमसंग के ही Galaxy A50 और Galaxy A20 स्मार्टफोन रहे। भारतीय बाजार में इन तीनों स्मार्टफोन की कीमतें 15,000 रुपये से कम हैं।
स्पेसिफिकेशन
क्या है Galaxy A10 के स्पेसिफिकेशन्स?
पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Galaxy A10 में 32GB स्टोरेज और 2/4GB रैम का विकल्प मिलता है।
इसमें 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720X1520 पिक्सल है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7884 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 3400mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है।
बजट स्मार्टफोन में 13MP रियर कैमरा और फेस रिकग्निशन टेक्नॉलोजी के साथ 5MP फ्रंट कैमरा है।
ऐपल आईफोन
सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोबाइल कौन सा है?
हमने आपको दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन तो बता दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल कौन सा है?
इसका जवाब है ऐपल का आईफोन XR। बीते साल दुनियाभर में इसकी 4.63 करोड़ यूनिट बेची गई।
दूसरे नंबर पर आईफोन 11 रहा, जिसकी 3.73 करोड़ यूनिट दुनियाभर में बिकी। आईफोन 11 को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इनके बाद बिक्री में Galaxy A10 का नंबर है।
क्या आप जानते हैं?
सबसे ज्यादा बिकने वाले नौ स्मार्टफोन सैमसंग और ऐपल के
पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल में से नौ सैमसंग और ऐपल के हैं। इस लिस्ट में आठवें नंबर पर शाओमी का रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन है। दुनियाभर में इसकी 16.4 यूनिट बेची गई थी।