ट्रूकॉलर ने लॉन्च की गार्जियन्स ऐप, पर्सनल सेफ्टी के लिए करेगी काम
कॉलर ID प्लेटफॉर्म ट्रूकॉलर की ओर से नई पर्सनल सेफ्टी ऐप गार्जियन्स लॉन्च की गई है। इस ऐप को पर्सनल सेफ्टी के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया है और किसी तरह की आपात स्थिति में इसकी मदद से यूजर्स अपनी लोकेशन शेयर कर सकेंगे। यूजर्स ऐप के साथ अपनी लोकेशन शेयर करने के अलावा गार्जियन्स को अलर्ट भी कर पाएंगे। इस ऐप को 8 मार्च को होने वाले महिला दिवस से पहले लॉन्च किया गया है।
शेयर नहीं की जाएगी यूजर्स की जानकारी
ट्रूकॉलर का दावा है कि नई गार्जियन्स ऐप को पिछले 15 महीने में इन-हाउस टीम ने बनाया है और इसमें स्वीडन और भारत के डिवेलपर्स शामिल रहे। प्लेटफॉर्म की मानें तो ऐप कॉमर्शिल इस्तेमाल के लिए यूजर्स का डाटा और पर्सनल जानकारी किसी थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर नहीं करेगी। ऐप को काम करने के लिए तीन परमिशंस की जरूरत होगी, जिनमें यूजर्स की लोकशन, कॉन्टैक्ट्स और फोन शामिल हैं।
ऐसे सेटअप कर पाएंगे नया अकाउंट
यूजर इस ऐप में अपने मौजूदा ट्रूकॉलर अकाउंट की मदद भी साइन-अप कर सकते हैं। दूसरा तरीका अपना फोन नंबर एंटर कर नया अकाउंट बनाने का है। नंबर एंटर करने के बाद आपके पास एक मिस्ड कॉल या फिर वन-टाइम-पासवर्ड (OTP) आएगा, जिसे एंटर कर आप फोन नंबर वेरिफिकेशन कर पाएंगे। गार्जियन्स ऐप यूजर्स को फ्री-टू-यूज एक्सपीरियंस देगी और इस ऐप में किसी तरह के ऐड्स या प्रीमियम टायर्स यूजर्स को नहीं दिखाए जाएंगे।
ऐसे काम करेगी गार्जियन्स ऐप
गार्जियन्स ऐप में अकाउंट सेटअप करने के बाद यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से पर्सनल गार्जियन्स चुन पाएंगे। यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनके गार्जियन्स के साथ कब से कब तक लोकेशन शेयर करनी है, इसके अलावा परमानेंट शेयरिंग का विकल्प भी चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के साथ मिलेगा। यूजर्स किसी एक ट्रिप के दौरान भी अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं और यह ऐप बैकग्राउंड में काम करती रहेगी। किसी तरह की इमरजेंसी होने पर गार्जियन्स को यूजर की लोकेशन मिल जाएगी।
पुलिस को सूचना देने का भी काम
सामान्य स्थिति में बैटरी की बचत करने के लिए ऐप सटीक लोकेशन नहीं शेयर करेगी, वहीं इमरजेंसी मोड में स्विच करने पर बिल्कुल सही लोकेशन भेजी जाएगी। सिंगल टैप कर यूजर्स आपात स्थिति में अपने गार्जियन्स को कॉल या मेसेज भी कर पाएंगे। ट्रूकॉलर की योजना कम्युनिटी गार्जियन्स यानी की पुलिस और संबंधित एजेंसियों के साथ यूजर्स लोकेशन शेयर करने की भी है। आपात स्थिति की सूचना पुलिस को भी दी जाएगी, जिससे यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ट्रूकॉलर ऐप में मिलेगा शॉर्टकट
नई गार्जियन्स ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी लोकेशन शेयरिंग भी दोनों प्लेटफॉर्म के डिवाइसेज के साथ काम करेगी। जल्द ही ट्रूकॉलर ऐप में गार्जियन्स के लिए शॉर्टकट मिलेगा।